दर्दनाक: बीमारी से परेशान युवक ने कह दिया दुनिया को अलविदा, परिजनों ने रो-रो कर सुनाया उसका दर्द
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1374479

दर्दनाक: बीमारी से परेशान युवक ने कह दिया दुनिया को अलविदा, परिजनों ने रो-रो कर सुनाया उसका दर्द

लाडनूं क्षेत्र के एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली और घटना की जानकारी मिलने के बाद लाडनूं पुलिस मौके पर पहुंची. 

दर्दनाक

Ladnun: नागौर के लाडनूं क्षेत्र के एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद लाडनूं पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को स्थानीय मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढे़ं- 8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती

घटना लाडनूं थाना इलाके के खानपूर फाटक के पास हुई थी, जहां पर एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद रेलवे कार्मिको की सूचना के बाद लाडनूं पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल मय जाब्ते घटनास्थल का मौका देख कर शव को स्थानीय मोर्चरी में रखवाया, जहां पर परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया.

इस बारे में लाडनूं पुलिस ने बताया कि मृतक हरिश शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा(36) जसवंतगढ़ के गली नम्बर पांच का निवासी था. घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी साइकिल मिली है, जिस पर वो घर से सवार होकर रेलवे लाइन तक पहुंचा था. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके पर मृतक की तलाशी ली गई. इस दौरान मृतक का आधार कार्ड मिला था, जिसके आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. 

पुलिस की सुचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की. इस बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक हरीश पिछले कुछ सालों से बीमारी से परेशान था. दो साल पुर्व ही साइटिका की बीमारी से परेशान होकर सुरत से नोकरी छोड़ कर जसवंतगढ़ आ गया था, जिसके बाद में वो साइटिका बीमारी की दवाईयां ले रहा था और यहां पर ही हलवाई का काम कर रहा था, लेकिन अचानक ही अपने घर से साइकिल लेकर निकल गया था, जिसके बाद परिजनो को उसकी मौत हो जाने की खबर मिली. पुलिस ने बताया घटना के समय मृतक के पास से ना मोबाइल मिला और ना ही कोई सोसाइट नोट. आधार कार्ड के मार्फत उसकी पहचान की गई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर परिजनों की मौजूदगी में मृतक कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Reporter: Damodar Inaniya

यह भी पढ़ेंः 

पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है यह दाल, फायदे जान लेंगे तो हर रोज खाएंगे

कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार

Trending news