Didwana News: विधायक यूनुस खान सोमवार को आपदा प्रबंधन सहायता विभाग मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मिले. इस दौरान उन्होंने ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसल खराबे के बारे में बात की. साथ ही किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Rajasthan News: विधानसभा क्षेत्र डीडवाना में दो दिन पूर्व हुई ओलावृष्टि और बरसात ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. ओलावृष्टि और बरसात ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस संबंध में सोमवार को डीडवाना विधायक यूनुस खान ने किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिए राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की.
किसानों को मुआवजा दिलाने के संबंध में सौंपा ज्ञापन
डीडवाना विधायक यूनुस खान ने आपदा प्रबंधन सहायता विभाग मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मिलकर शीघ्र सहायता व उचित समय पर मुआवजा दिलवाने के संबंध में ज्ञापन दिया. ज्ञापन देने के दौरान डीडवाना विधानसभा के भागीरथ रुलानिया, पूर्व सरपंच खरेश और सुनील रोज भी साथ रहे. इसी क्रम में डीडवाना कलेक्ट्रेट पर केराप, रणसीसर, सांगुकालां आदि गांवों के धरने पर बैठे किसानों से वार्ता करके, जिला कलेक्टर से समाधान करवाने की कार्रवाई के लिए कहा. धरने पर केराप के पूर्व सरपंच दिलीप ढाका, केराप के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रवि शर्मा, पूर्व प्रधान गुल्लाराम ढाका सहित आस पास के किसान मौजूद रहे.
डीडवाना के कई गांव में ओलावृष्टि से फसल खराबे का मामला@RajGovOfficial @shashimohan_s #RajasthanWithZee pic.twitter.com/rXVov4Vyi9
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 4, 2024
किसानों के हक के लिए किया जाएगा संघर्ष
डीडवाना विधायक यूनुस खान ने कहा कि ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान हुआ है और राज्य सरकार उनको मुआवजा देने के लिए तत्काल कार्रवाई करे. इसके लिए उन्होंने आपदा प्रबंधन मंत्री से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए संघर्ष किया जाएगा और किसानों के हक की बात हर उचित प्लेटफार्म पर रखी जाएगी.
#Didwana के कई गांव में ओलावृष्टि से फसल खराब होने का मामला आया सामने#LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/TQbPsdPvRD
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 4, 2024
ये भी पढ़ें- Jodhpur News: संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित