डीडवाना : विदेश भेजने के नाम पर युवक से 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1316084

डीडवाना : विदेश भेजने के नाम पर युवक से 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

डीडवाना में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर 8 लाख 24 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है.

 डीडवाना : विदेश भेजने के नाम पर युवक से 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

नागौर: डीडवाना में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर 8 लाख 24 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. इस संबंध में डीडवाना पुलिस ने आरोपी कबूतरबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

पुलिस के अनुसार डीडवाना के अमरपुरा निवासी अल्ताफ कोतवाल ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि झुंझुनू के मंडला व्यापारियों का मोहल्ला निवासी मोहसिन विदेश भेजने का कार्य करता है. मोहसीन ने उसे सऊदी अरब की एक कंपनी में अच्छी सैलरी की नौकरी का झांसा दिया और 3 लाख 60 हजार का खर्च बताया. उसके बाद मोहसीन थोड़े-थोड़े समय बाद अन्य खर्चो की मांग करते हुए कुल 8 लाख 24 हजार रुपए ले लिए. लेकिन इसके बाद भी मोहसीन ने उसे विदेश नहीं भेजा और विदेश भेजने के नाम पर टालमटोल करता रहा. जब अल्ताफ ने मोहसिन से वापस रुपए मांगे तो उसने बात करना ही बंद कर दिया और उसके 8 लाख 24 हजार रुपये भी हड़प लिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

अल्ताफ नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है जो अमरपुरा का रहने वाला है, जिसने बताया कि मोहसिन नाम का व्यक्ति है जो झुंझुनूं का रहने वाला है.जिससे संपर्क हुआ तो उसने कहा कि विदेश भेजने का काम करता हूं उसने विश्वास में लेकर डॉक्यूमेंट लिए और 8 लाख 25 हजार विदेश भेजने के नाम पर ले लिए और विदेश भेजा भी नहीं और अब फोन अटेंड नहीं कर रहा है. प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

Reporter- Hanuman Tanwar 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news