नागौरः जनसुनवाई के दौरान डीएम ऑफिस पहुंचे फरियादी, 31 प्रकरणों की समीक्षा, 20 को किया निस्तारित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1488049

नागौरः जनसुनवाई के दौरान डीएम ऑफिस पहुंचे फरियादी, 31 प्रकरणों की समीक्षा, 20 को किया निस्तारित

Nagaur: नागौर डीएम ऑफिस में जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान फरियादियों ने अपनी समस्या जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के सामने रखी.

 

नागौरः जनसुनवाई के दौरान डीएम ऑफिस पहुंचे फरियादी, 31 प्रकरणों की समीक्षा, 20 को किया निस्तारित

Nagaur: नागौर जिला जन अभाव अभियोग और सतर्कता समिति, जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में किया गया. जन अभाव अभियोग समिति की बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने राजस्थान संपर्क पोर्टल और मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से दर्ज शिकायतों में चिकित्सा व स्वास्थ्य, सिंचाई, आर्थिक एवं सांख्यिकी, जिला परिषद, श्रम विभाग, अजमेर बिजली वितरण निगम, नगर परिषद, सूचना प्रौद्योगिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, लिफ्ट परियोजना, सैनिक कल्याण, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा शिक्षा विभाग से संबंधित 31 प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 20 प्रकरणों को निस्तारित किया. बाकी प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग और लिफ्ट परियोजना के तहत जिले में कार्य कर रहे सभी संबंधित कर्मचारियों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को प्रदान करने. नरेगा से जुड़ी शिकायतों के संबंध में संबंधित पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई भी आयोजित की गई. जिसमें जिले के सभी उपखंड से आए हुए व्यक्तियों की सार्वजनिक रास्तों से जुड़े अतिक्रमण हटाने, नगर निगम एवं ग्राम पंचायतों में आबादी भूमि में स्थित मकानों के पट्टे दिलाने, पेयजल, बिजली के बिलो, पेंशन तथा श्रम विभाग से संबंधित 61 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत पंजीकरण व नवीनीकरण करने वाली ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस दौरान बैठक में खीवसर विधायक नारायण बेनिवाल, सभापति मीतू बोथरा, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, सीईओ रणजीत गोदारा, एसडीएम नागौर सुनील पंवार, एसीईओ दिलीप कुमार, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, सीडीईओ सुरेंद्र सिंह शेखावत, एडिसनल एसपी ताराचंद, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पी आर खुड़ीवाल, डीटीओ सुप्रिया विश्नोई, डीडी आईसीडीएस विजय कुमार, कृषि उप निदेशक हरीश मेहरा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Reporter- Damodar Inaniya

ये भी पढ़ें- भीलवाड़ाः 20 साल की युवती से 5 लोगों ने किया रेप, पहले बंशी ने 10 दिनों तक खूब नोंचा, फिर इस तरह चलता रहा पीड़िता को खरीदने और बेचने का सिलसिला​

 

Trending news