Lok Sabha Election : अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत के लिए दिया नया जोश, कहा- अच्छे दिन आएंगे तो जिम्मेवारी दी जाएगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2186986

Lok Sabha Election : अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत के लिए दिया नया जोश, कहा- अच्छे दिन आएंगे तो जिम्मेवारी दी जाएगी

Lok Sabha Election : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को जोधपुर व पाली में कार्यकर्ताओं को मनोबल बढाते हुए कहा कि काम करे अच्छे दिन आएंगे तब जिम्मेवारी भी मिलेगी. उन्होंने मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ परोसते रहते है. मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि अंत में क्या हाल हुआ.

Lok Sabha Election : अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत के लिए दिया नया जोश, कहा- अच्छे दिन आएंगे तो जिम्मेवारी दी जाएगी

Rajasthan Lok Sabha Election : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को जोधपुर व पाली में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के बाद शाम को जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रधान चुनाव कार्यालय पहुंचे.

जहां उन्होने निर्वाचित पार्षद,पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यो सहित कार्यकर्ताओं को अच्छे दिन आने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग पार्टी छोड़कर जा रहे है जबकि संकट की घड़ी में साथ रहना चाहिए.

इंदिरा जी चुनाव हारी तो किसी ने सोचा नहीं था लेकिन ढाई साल बाद आंधी चली और कांग्रेस सत्ता में वापस आ गई. ऐसे में कार्यकर्ताओं को मनोबल बढाते हुए कहा कि काम करे अच्छे दिन आएंगे तब जिम्मेवारी भी मिलेगी. उन्होंने मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ परोसते रहते है. मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि अंत में क्या हाल हुआ.

उन्होंने कहा खाते सीज कर दिए तो हम चुनाव कैसे लड़ेगे इसको लेकर दुनिया भर में बेइज्जती हुई. पांच साल तक सरकार गिराने की साजिश की लेकिन अमने पांच साल सरकार चलाई. उन्होंने पोस्ट कोविड इफेक्ट पर चिंता जताते हुए कहा कि सावधान व सजग रहे. कन्हैयालाल हत्या कांड को लेकर कहा कि झूठ फैलाया गया कि मुस्लिम परिवार को 50 लाख व हिन्दू परिवार को 05 लाख दिए.

झूठ बोलकर हमे बदनाम किया और सरकार नही बनने दी. जोधपुर को लेकर कहा कि दस साल से ऐसा सांसद मिला है जिसकी कोई उपलब्धि नहीं है. जब मैने उनके खिलाफ बोला तो मेरे पर मानहानि का केस दर्ज करवाया दिल्ली में जिसके लिए मुझे पेशी पर जाना पड़ता है.

कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा,कांग्रेस के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ,कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई कांग्रेस के नेताओं ने सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का प्रयास किया गया.

Trending news