Lok Sabha Election 2024 : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जोधपुर दौरा, बोले- इस बार प्रचंड बहुमत से जीत ही लक्ष्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2164994

Lok Sabha Election 2024 : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जोधपुर दौरा, बोले- इस बार प्रचंड बहुमत से जीत ही लक्ष्य

Lok Sabha Election 2024 : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे.  बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तय कार्ययोजना पर चर्चा करने के साथ ही चुनावी रणनीति बनाई गई. हर बूथ पर इस बार 370 वोट बढाने का आव्हान किया गया.

Lok Sabha Election 2024 : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जोधपुर दौरा, बोले- इस बार प्रचंड बहुमत से जीत ही लक्ष्य

Lok Sabha Election 2024 : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री शर्मा ने जोधपुर प्रवास के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में लोकसभा क्षेत्र जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर और जालोर-सिरोही की कलस्टर कार्यकर्ता बैठक के बाद होटल नोवोटेल पहुंचे.

होटल में भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तय कार्ययोजना पर चर्चा करने के साथ ही चुनावी रणनीति बनाई गई. हर बूथ पर इस बार 370 वोट बढाने का आव्हान किया गया.

इसके अलावा बूथ पर किसी तरह कार्य होगा, कहां चुनाव कार्यालय होगा, कैसे कार्यकर्ता आम वोटर तक भाजपा की नीतियों को पहुचाएंगा, कैसे वोटर को मतदान स्थल तक लाएगा इन सब के साथ ही हर जनप्रतिनिधि को जवाबदारी सौंपी गई. कोर कमेटी की बैठक में केन्द्रीय मंत्री व जोधपुर लोकसभा के उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह शेखावत,पाली लोकसभा के उम्मीदवार पीपी चौधरी मौजूद रहे.

इसके अलावा केन्द्रीय राज्य मंत्री व बाडमेर-जैसलमेर के लोकसभा उम्मीदवार कैलाश चौधरी,जालौर-सिरोही लोकसभा के उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी,राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर,जोगाराम पटेल,अविनाश गहलोत,जोराराम कुमावत,राज्य मंत्री केके विश्नोई,मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,राज्यसभा सांसद मदन राठौड सहित जोधपुर संभाग के सभी भाजपा विधायक और कोर कमेटी के सदस्य बैठक में मौजूद रहे. कोर कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने वही लंच किया और उदयपुर के लिए रवाना हो गए.

Trending news