Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा सीट से बीजेपी को कांग्रेस के अलावा इस पार्टी से खतरा! जानिए क्या हैं आकंड़े
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा सीट से बीजेपी को कांग्रेस के अलावा इस पार्टी से खतरा! जानिए क्या हैं आकंड़े

Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा सीट से बीजेपी को कांग्रेस के अलावा एक अन्य पार्टी से खतरा हो सकता है. जानिए आंकड़े क्या कहते हैं.

Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा सीट से बीजेपी को कांग्रेस के अलावा इस पार्टी से खतरा! जानिए क्या हैं आकंड़े

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. राजस्थान की 25 सीटों का समीकरण पर भी चर्चा की जा रही है. वहीं बांसवाड़ा सीट की बात करें तो यहां इस बार पासा पलट सकता है.

बांसावड़ा सीट से अब तक कांग्रेस और बीजेपी के नेता सांसद बनते आ रहे हैं लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां की स्थानीय पार्टी ने भी चौंकाया है. पिछले 2 बार से बांसवाड़ा सीट पर बीजेपी जीती. इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी कमर कस कर तैयारियों में जुटी है. वहीं अगर तीसरी पार्टी की बात करें तो इस पार्टी का नाम है  भारत आदिवासी पार्टी.  जनजातीय आरक्षित सीट  बांसवाड़ा लोकसभा सीट है.डूंगरपुर और बांसवाडा जिले की आठ विधानसभा सीटें  इस लोकसभा में आती हैं.

जिसमें बागीदौरा, कुशलगढ़,डूंगरपुर, सागवाड़ा, चौरासी, गढ़ी, बांसवाड़ा के साथ घाटोल विधानसभा सीट शामिल है. ये सभी सीटें जनजाति आरक्षित सीटें हैं.  बीजेपी के सिर्फ दो विधायक इन आठ विधानसभा सीटों में हैं. इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी का एक विधायक है. पांच विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं. विधानसभा चुनाव के परिणामों की बात करें तो भारत आदिवासी पार्टी चार सीटों पर दूसरे स्थान पर रही. इस वजह चिंता का विषय बीजेपी के लिए ये आंकड़े बने हुए हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव के समय जारी आंकड़ों के मुताबिक बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर करीब 20 लाख वोटर्स है. ज्यादातर मतदाता गांवों में रहते हैं. पिछले छह चुनाव के बारे में बताएं तो साल 1998 में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह जीते. यहां साल 1999 में फिर चुनाव हुए कांग्रेस के ताराचंद भगोरा यहां से जीते. बीजेपी के धन सिंह रावत साल 2004 में यहां से जीते.  2009 में कांग्रेस के ताराचंद भगोरा यहां से जीते. वहीं बीजेपी के मानशंकर निनामा साल 2014 में यहां से जीते. बीजेपी के कनकमल कटारा 2019 में यहां जीते.अब यहां तीसरी पार्टी भी लोकसभा में बड़ी दावेदार हो सकती है.

 

Trending news