Rahul Kaswan : कौन हैं राहुल कस्वां? क्या चूरू में झाझड़िया को दे पाएंगे शिकस्त, जानें उनका सोशल स्कोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2242819

Rahul Kaswan : कौन हैं राहुल कस्वां? क्या चूरू में झाझड़िया को दे पाएंगे शिकस्त, जानें उनका सोशल स्कोर

Rahul Kaswan : चूरू से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र झाझड़िया के लिए कितनी बड़ी चुनौती हैं. जानें उनका सोशल स्कोर क्या है?

 

Rahul Kaswan

Rahul Kaswan, Lok Sabha Chunav : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) में राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों में सीधी टक्कर रही. बता दें, कि लोकसभा में विधानसभा की अपेक्षा ज्यादा व्यापक क्षेत्र होता है, और इसमें कई विधानसभाएं शामिल होती हैं. ऐसे में प्रत्याशी सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों तक पहुंचने के लिए कर रहे हैं.

इस बीच, 'ज़ी मीडिया' ने चुनाव लड़ रहे नेताओं का सोशल स्कोर निकाला है. इसे लीडर सोशल स्कोर (LSS) कहते हैं. इस खबर में हमने चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) का लीडर सोशल स्कोर जानने का प्रयास किया है.

 बीजेपी छोड़ कांग्रेस का थामा दामन

चूरू सीट पर लोकसभा चुनाव रोमांचक है. दरअसल, यहां चूरू में टिकट कटने के बाद बीजेपी के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था और चुनावी मैदान में उतर गए. राहुल कस्वां बीते दो चुनावों यानी 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर चूरू से जीते थे. लोकल लेवल पर बीजेपी के भीतर की राजनीति के चलते राहुल कस्वां को टिकट नहीं मिला. इसके बाद राहुल कस्वां बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए.

चूरू में कस्वां परिवार का दबदबा

जान लें कि चूरू लोकसभा सीट पर कस्वां परिवार का दबदबा रहा है. राहुल कस्वां और उनके पिता राम सिंह कस्वां यहां से 6 बार सांसद रह चुके हैं. राहुल कस्वां के पिता राम सिंह कस्वां 1999, 2004 और 2009 में चूरू सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते. फिर 2014 और 2019 में राहुल कस्वां ने भी बीजेपी के टिकट पर चूरू से जीत हासिल की. यानी बीते 25 साल से चूरू लोकसभा सीट पर कस्वां परिवार का दबदबा रहा है. इससे पहले 1991 में भी राहुल कस्वां के पिता राम सिंह कस्वां यहां से सांसद बने थे.

बीजेपी ने खेला देवेंद्र झाझड़िया  पर दांव

बता दें, कि भारतीय जनता पार्ट ने राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलंपिक चैंपियन देवेंद्र झाझड़िया को दिया है. राहुल कस्वां और देवेंद्र झाझड़िया दोनों जाट समुदाय से हैं. चूरू सीट पर करीब 5 लाख लाख जाट वोटर हैं. चूरू में भाजपाई वोटर पार्टी के साथ रहेगा या लंबे समय से पार्टी के सांसद राहुल कस्वां के पक्ष में मतदान करेगा. ये देखने वाली बात होगी.

Disclaimer : लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

Rahul Kaswan

Social Media Score

Scores
Over All Score 55
Digital Listening Score64
Facebook Score64
Instagram Score64
X Score64
YouTube Score0

TAGS

Trending news