Lok Sabha Chunav 2024:BJP प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे का झालावाड़ दौरा,प्रमुख पदाधिकारियों ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2212439

Lok Sabha Chunav 2024:BJP प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे का झालावाड़ दौरा,प्रमुख पदाधिकारियों ली बैठक

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्वे आज झालावाड के दौरे पर रहे.इस दौरान शहर के निजी होटल में उन्होंने भाजपा झालावाड़- बारां के लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख पदाधिकारियो की एक बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्वे आज झालावाड के दौरे पर रहे.इस दौरान शहर के निजी होटल में उन्होंने भाजपा झालावाड़- बारां के लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख पदाधिकारियो की एक बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मतदान करवाने को लेकर भी व्यूह
इस दौरान उन्होंने संगठन को लेकर कई जानकारी भी स्थानी पदाधिकारी से ली तो वही मतदान दिवस पर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं और पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने को लेकर भी व्यूह रचना बनाई.

आवश्यक दिशा निर्देश
इसके बाद भाजपा के चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्वे ने एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले सालों में जो जनहित के कार्य किए हैं. उन पर जनता ने भरोसा किया है और इन्हीं मोदी की गारंटी पर जनता एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनाने जा रही है.

गरीबी नहीं हटी
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर धारा 370 सहित जो भी वादे जनता से किए थे वो वादे पूरे किए हैं.जबकि कांग्रेस शुरू से गरीबी हटाओ का नारा देती आई है लेकिन कई पीढ़ियां गुजर गई लेकिन गरीबी नहीं हट पाई.

यह रहें मौजूद
उन्होंने राजस्थान की भी सभी 25 की 25 सीटें जीतने का भी दावा किया.इस दौरान  उनके साथ झालावाड भाजपा जिला प्रभारी छगन माहुर,आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित कई भाजपा नेता साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:Pratapgarh News:प्रतापगढ़ में अफीम डोडा तौल केंद्र का चौथा दिन,17 गांव के 198 किसानों ने तौला अपना माल

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:पिलानी में 10 बूथों पर मतदान बहिष्कार,समझाइश करने पहुंचे विधायक को सुनाई खरी खोटी

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:पहले चरण के बाद दूसरे चरण की बजी घंटी,प्रतापगढ़ में 2700 मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

 

 

Trending news