Rajasthan Lok Sabha Exit Poll Results Live: एग्जिट पोल में राजस्थान में नहीं लग रही BJP की हैट्रिक, कांग्रेस और निर्दलीयों ने बिगाड़ा खेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2273253

Rajasthan Lok Sabha Exit Poll Results Live: एग्जिट पोल में राजस्थान में नहीं लग रही BJP की हैट्रिक, कांग्रेस और निर्दलीयों ने बिगाड़ा खेल

Rajasthan Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम से पहले एक्जिट पोल्स ने पार्टियों की धड़कनें बढ़ा दी है. बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन ज़ी मीडिया के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 13 से 19 के बीच में ही सिमट कर रह जाएगी. राजस्थान में पहले चरण में 58.28 फीसदी और दूसरे चरण में 64.56 फीसदी वोटिंग हुई थी. एग्जिट पोल से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें Zee Rajasthan के साथ.

 

lok sabha election - zee rajasthan
LIVE Blog

Rajasthan Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: राजस्थान में शुरुआती दो चरणों में ही 25 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. चुनाव के नतीजों के लिए 4 जून तक का इंतजार करना होगा लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजें आ गए हैं. जिसमें बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन ज़ी मीडिया के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 13 से 19 के बीच में ही सिमट कर रह जाएगी. इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपको राजस्थान की हर सीट का एग्जिट पोल दिखाएंगे. आपको बता दें कि एग्जिट पोल चुनाव खत्म होने के बाद ही मतदाताओं से पूछकर होता है.  जिसके आधार पर अनुमानित आंकड़े जारी होते हैं कि कहां कौन आगे होगा. कई बार एग्जिट पोल सटीक भी होता है तो कई बार बिल्कुल उलट.

Rajasthan Exit Poll Result 2024: Lok Sabha Chunav 2024

fallback

01 June 2024
21:30 PM

प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में BJP की सरकार बनेगी- CP Joshi

 

 

21:24 PM

Exit Poll 2024 Live: एग्जिट पोल राजस्थान 2024

 

 

20:59 PM

Exit Poll 2024 Live: SAAM- जन की बात का EXIT POLL 

 

 

 

20:38 PM

Exit Poll 2024 Live: इंडिया न्यूज- डी डायनामिक्स का EXIT POLL

 

20:36 PM

Exit Poll 2024 Live: रिपब्लिक टीवी- P MARQ का EXIT POLL

 

 

20:28 PM

Rajasthan Exit Poll 2024 Live: राजस्थान में NETWORK-18 का EXIT POLL

20:23 PM

Exit Poll 2024 Live: राजस्थान में NEWS24+TODAY चाणक्या का EXIT POLL

 

 

20:18 PM

Exit Poll 2024 Live: राजस्थान में NEWS24+TODAY चाणक्या का EXIT POLL

 

 

20:17 PM

राजस्थान के लिए Zee Media का सर्वे

बीजेपी को 15 से 19 सीट और INDIA गठबंधन को 06 से 08 सीट

20:15 PM

Times Now-ETG Research Exit Poll : राजस्थान का हाल

टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च ने अपने एग्जिट पोल में राजस्थान की कुल 25 सीटों में से NDA को 18 सीटें मिलने की संभावना जताई है. इस सर्व के मुताबिक,  INDIA गठबंधन को सिर्फ 7 सीटें हासिल होंगी.

19:51 PM

Rajasthan Chunav Exit Poll live: ABP न्यूज पर छपे Cvoters सर्वे के मुताबिक, राजस्थान की 25 सीटों पर NDA को 21-23, INDIA गठबंधन को 2-4 और अन्य को एक भी सीट नहीं मिल रही है.

 

 

19:27 PM

Rajasthan Exit Poll 2024 Live: राजस्थान में BJP ने पिछले चुनाव में शानदार बढ़त हासिल की थी, लेकिन इस बार के एग्जिट पोल्स के नतीजों में कांग्रेस कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है.

बीजेपी -18 – 23

कांग्रेस – 2 – 7

अन्य – 0

19:25 PM

Exit Poll 2024 Live: TV 9 POLLSTART का EXIT POLL, तमिलनाडु में NDA को 4 सीटें, INDIA को 35 सीटें.

19:23 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav Exit Polls 2024 Live: एजेंसी INDIA News - पोलस्ट्रैट के अनुसार, NDA के 371, INDIA गठबंधन को 125 और Other को 47 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. 

 

19:21 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav Exit Polls 2024 Live: एजेंसी रिपब्लिक टीवी - P MARQ के अनुसार, NDA के 359, INDIA गठबंधन को 154 और Other को 30 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. 

19:14 PM

Rajasthan Chunav Exit Poll live: एजेंसी SAAM - जन की बात के मुताबिक, NDA के 377, INDIA गठबंधन को 151 और Other को 15 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. 

 

19:13 PM

India News-D-Dynamics Exit Poll : NDA की वापसी के संकेत. इंडिया न्यूज-डी-डायनैमिक्स ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी की संभावना जताई है. इस एग्जिट पोल में NDA को 371 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. INDIA गठबंधन को 125 सीटें मिल रही हैं. अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान है.

 

18:40 PM

रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल: रिपब्लिक भारत-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्ष के INDIA गठबंधन को 118-133 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 43-48 सीटें मिलेंगी, ऐसा रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल कह रहा है.

18:36 PM

Rajasthan Exit Poll 2024 Live: एग्जिट पोल से पहले वायरल हुआ बीजेपी का ट्वीट.

18:08 PM

Rajasthan Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live: राजस्थान चुनाव को लेकर जो पाठक सबसे सटीक भविष्यवाणी करेंगे, उनकी तस्वीर को "ज़ी राजस्थान" की वेबसाइट में पब्लिश किया जाएगा. 

पूरा पढ़ें- राजस्थान चुनाव को लेकर सटीक भविष्यवाणी करने वाले 10 लोगों को जानेगा पूरा राजस्थान, आप भी भेजें अपना आंकलन
 

18:06 PM

Exit Poll 2024 Live: जानें लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पड़े कितने फीसदी वोट.

17:41 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav Exit Polls 2024 Live: ज़ी राजस्थान पर महासंग्राम का महा EXIT POLL, 542 सीटों का सबसे सटीक EXIT POLL.

16:54 PM

Rajasthan Election Exit Polls live: इंडिया गठबंधन दलों के नेताओ की बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को बड़ा बयान दिया और कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर हमने बैठक में चर्चा की हैं. मतगणना के दिन हम अपने कार्यकर्ताओं के लिए बात की हैं. हम किस तरह से बूथ पर काम करे उस पर चर्चा की हैं. बीजेपी और उनके साथी एक्जिट पोल पर चर्चा करेंगे. जनता को एक नेरेटिव देने की कोशिश कर रहे हैं उसके खिलाफ हम जनता को सचाई बताना चाहते है. खड़गे ने दावा किया है की हम 295 सीट से अधिक सीट जीत रहे हैं.खड़गे ने कहा कि बीजेपी के कुछ चंद मीडिया के दोस्त गलत तरीके से एक्जिट पोल दिखाएंगे इसलिए हम जनता तक सच बता रहे हैं. मतगणना के लिए गढ़बंधन पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए कुछ दिशा निर्देश तय किए हैं.

 

16:53 PM

Rajasthan Chunav Exit Poll live: राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने भविष्यवाणी की है, कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस का खाता भी खुल सकता है.

यहां पढ़ें- एक्जिट पोल से पहले फलोदी सट्टा बाजार ने फोड़ा बम, आंकड़ों ने सबको किया दंग
 

16:29 PM

Rajasthan Exit Poll 2024 Live: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बयान - 'राजस्थान में भाजपा जीतेगी सभी सीटें. भाजपा सरकार तीसरी बार हैट्रिक लगाएगी. भाजपा लोकसभा चुनाव में जीतेगी 400 सीटें.' विपक्ष के जीत के दावों पर कहा - इनकी ओर से पिछले चुनाव में भी ऐसे ही दावे किए गए थे.

 

16:22 PM

Rajasthan Election Exit Polls live: एग्जिट पोल को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान- पूरे देश की जनता को जो लग रहा है, वही मुझे लग रहा है, अबकी बार 400. जनता ने तय किया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. हम लोगों में बहुत उत्साह है रिजल्ट को लेकर. 4 जून को पूरा पता लग जाएगा कि एनडीए कितनी सीटें जीतेगा. कांग्रेस नेताओं के बयानों को लेकर दिलावर ने कहा कि कांग्रेस नेता कुछ भी कहे भाजपा सभी सीटें जीत रही है.

 

16:15 PM

Exit Poll 2024 Live: बीजेपी प्रदेश पदाधिकारीयों की बैठक हुई खत्म. संभावित चुनाव नतीजों को लेकर बैठक में किया गया मंथन. मतगणना की तैयारियों को लेकर भी की गई चर्चा. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक. सह प्रभारी विजया राहटकर भी बैठक में रही मौजूद. पदाधिकारियों ने चुनाव में अपने अनुभव बताए.

 

16:13 PM

Rajasthan Chunav Exit Poll live: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विजय राहटकर, केंद्रीय मंत्री कैलाश बायतू समेत पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

16:11 PM

Rajasthan Exit Poll 2024 Live: कांग्रेस अध्यक्ष kharge  के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत INDIA गठबंधन के नेता शामिल हुए.

16:03 PM

Exit Poll 2024 Live: 
Jaipur News: एग्जिट पोल को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान.

15:56 PM

Rajasthan Election Exit Polls live: राजस्थान की नगौर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और  बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा आमने-सामने हैं.

यहां पढे़ं- Nagaur Lok Sabha Election Results 2024: BJP की ज्योति मिर्धा क्या नागौर में दे पाएंगी हनुमान बेनीवाल को मात?

 

15:49 PM

Rajasthan Chunav Exit Poll live: बाड़मेर लोकसभा सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

यहां पढे़ं- Barmer Lok Sabha Election Results 2024: बाड़मेर सीट में कैलाश चौधरी, उम्मेदाराम बेनीवाल और रविंद्र भाटी में किसकी होगी जीत?

15:47 PM

Rajasthan Exit Poll 2024 Live:  बांसवाड़ा-डूंगरपुर में इस बार बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीया, BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत और अरविंद डामोर के बीच कड़ी टक्टर देखने को मिलेगी. अब देखना ये है, कि यहां से कौन-सा प्रत्याशी बाजी मारता है? 

यहां पढे़ं- Banswara-Dungarpur Lok Sabha Election Results 2024: बांसवाड़ा लोकसभा सीट में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, कौन मारेगा बाजी?

15:40 PM

Exit Poll 2024 Live: जयपुर न्यूज
बीजेपी प्रदेश पदाधिकारीयों की बैठक हुई शुरू. संभावित चुनाव नतीजों को लेकर बैठक में मंथन होना है. मतगणना की तैयारियों को लेकर भी हो रही चर्चा. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में चल रही बैठक. सह प्रभारी विजया राहटकर भी बैठक में मौजूद. सभी मोर्चो के अध्यक्ष भी हुए बैठक में शामिल.

15:38 PM

विपक्षी INDIA गठबंधन दलों के नेताओं की बैठक हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में गठबंधन दल के अधिकांश नेता शामिल होंगे. प्रियंका गांधी पहुंची खड़गे के आवास पर  कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी बैठक के लिए पहुंचे .  झारंखंड CM चंपई सोरेन पहुंचे बैठक में. रणदीप सुरजेवाला पहुंचे खड़गे आवास. कल्पना सोरेन पहुंची खड़गे आवास पर. सोनिया गांधी पहुंची बैठक में.

Trending news