Lok Sabha Chunav 2024:EVM स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने लगाई LED,DM और SP ने लिया जायजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2226050

Lok Sabha Chunav 2024:EVM स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने लगाई LED,DM और SP ने लिया जायजा

Lok Sabha Chunav 2024:हाल ही में राजसमंद संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 का​ द्वितीय चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. इसके बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के साथ राजसमंद के बालकृष्ण स्टेडियम में सुरक्षित रखवा दिया गया है. 

 

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:हाल ही में राजसमंद संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 का​ द्वितीय चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. इसके बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के साथ राजसमंद के बालकृष्ण स्टेडियम में सुरक्षित रखवा दिया गया है. 

कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर की ओर से लगाई एलईडी
बता दें कि राजसमंद कलक्टर डॉ.भंवरलाल और राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर इन ईवीएम मशीनों की चार लेयर्स में सुरक्षा की जा रही है. इसी के चलते राजसमंद कलक्टर और एसपी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज फिर अचानक बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचे. 

स्ट्रॉग रूम की चार लेयर्स में हो रही है सुरक्षा
बता दें कि जिले के दोनों आला अधिकारियों ने स्ट्रॉग रूम में अंदर जाने से पहले गेट पर रखे रजिस्टर में अपनी अपनी एंट्री की और इसके बाद अंदर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. तो वहीं स्ट्रॉग रूम के गेट के बाहर और बालकृष्ण स्टेडिम के अंदर कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर की मांग पर टेंट लगाकर एलईडी स्क्रीन लगाई गई. 

DM और SP ने लिया जायजा
बता दें कि इस एलईडी स्क्रीन में स्ट्रॉग रूम में रखी ईवीएम मशीन व अंदर आने जाने वाला हर व्यक्ति साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर के समर्थक यशपाल गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें सब पर विश्ववास है लेकिन हमारी जानकारी में सभी चीजे रहे इसलिए यह एलईडी लगाई गई है. 

जिस्ट्रर में की एंट्री
तो वहीं कांग्रेस द्वारा लगाई गई एलईडी को लेकर जी मीडिया को कलेक्टर जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्याशी चाहे तो स्ट्रॉग रूम की व्यवस्था पर नजर रख सकता है. इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी.

यह भी पढ़ें:Jaipur News:सरकार के अलर्ट के बाद मौसमी बीमारियों की मॉनिटरिंग,4 महीने में सामने आए डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के इतने मरीज

Trending news