Rajasthan Chunav New Date Live: चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख को संशोधित कर 25 नवंबर कर दिया है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1906817

Rajasthan Chunav New Date Live: चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख को संशोधित कर 25 नवंबर कर दिया है

Rajasthan Election New Date, Chunav kab hoga 2023: राजस्थान में आज हो जाएगी चुनाव की घोषण. भारत निर्वाचन आयोग आज राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख की घोषणा करेगा। राज्य में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी है. चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई कल्याणकारी घोषणाएं की हैं

Rajasthan Chunav New Date Live: चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख को संशोधित कर 25 नवंबर कर दिया है
LIVE Blog

Rajasthan Chunav kab hoga 2023: चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव का ऐलान करेगा और इसी के साथ ही पांचो राज्यों में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी है.

09 October 2023
17:17 PM

अजमेर भाजपा की पहली सूची हुई जारी अजमेर से केकड़ी और किशनगढ़ की सीट पर उम्मीदवार हुए तय केकड़ी से पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम को फिर मिला मौका किशनगढ़ से सांसद और किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ चौधरी को दिया टिकट पहली सूची में केंद्रीय नेतृत्व और संघ की पसंद की दिखाई झलक

17:15 PM

भाजपा के 41 प्रत्याशियों की सूची जारी। बिलाड़ा से अर्जुनलाल गर्ग। बायतू से बालाराम मूंढ़, सांचौर से देवजी पटेल। खेरवाड़ा से नानालाल आहरी। डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा। सागवाड़ा से शंकर डेचा। चोरासी से सुशील कटारा। बागीदौरा से कृष्णा कटारा। कुशलगढ़ से भीमाभाई डामोर। मांडल से उदयलाल भडाणा। सहाड़ा से लादूलाल पितलिया।

16:44 PM

बीजेपी की पहली सूची जारी

7  सांसदों के नाम जिनको बीजेपी ने टिकट दिया है 

 दिया कुमारी को विद्यानगर से

 बाबा बालकनाथ को तिजारा से

 राज्यवर्धन राठौर को झोटवाड़ा से 

 नरेंद्र कुमार को मंडावा से

 किरोड़ीलाल मीणा को  सवाई माधोपुर से

 भगीरथ चौधरी को किशनगढ़ से

 देवजी पटेल को साँचेर से

15:10 PM

निर्वाचन विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस सीईओ प्रवीण गुप्ता कर रहे PC अभी राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक 27 अक्तूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते 6 नवंबर तक मतदाता सूची फाइनल हो जायेगी 7 नवंबर को मतदाता सूची जारी करेंगे इसके बाद मतदाताओं को घर घर जाकर वोटर स्लिप दी जाएगी 4 अक्तूबर तक 12D फॉर्म ले सकते वो ही मतदाता होम वोटिंग की सुविधा ले सकेंगे सबसे पहले सर्विस वोटर को पोस्टल बैलेट भेजेंगे 13 से 20 नवंबर तक घर घर जाकर वोट डलवाएंगे 2 बार मतदाता के घर जाने का प्रावधान

 

13:09 PM

दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान पर CWC में चर्चा राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी नेता मौजूद बैठक के बार 3 बजे राहुल गांधी की प्रेसवार्ता

13:09 PM

चुनाव तारीख के बाद अब टिकिट को लेकर होगी रस्साकशी
अब एक माह से भी कम समय मे तय होने है सभी प्रत्याशी 
नामंकन की अंतिम तारीख है 6 नवम्बर
ऐसे में अब सभी दलों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए बचा एक माह से भी कम समय

13:08 PM

राजस्थान में 23 नवम्बर को वोटिंग 
23 नवम्बर को ही है देव उठनी एकादशी 
चार महीने की रोक के बाद शुरू होंगे मांगलिक कार्य
अबूझ मुहूर्त होने के कारण पहला सबसे बड़ा सावा
बड़ी संख्या में होगी शादियों की धूमधाम 
ऐसे में मतदान पर भी हो सकता है असर !

13:08 PM

विधानसभा चुनाव की आचार सहिंता लागू
सरकारी विभागों से हटने लगे पोस्टर-बैनर्स
मतदाताओ को लुभाने वाली स्कीम के पोस्टर हटने लगे
सरकारी इमारतों से 24 घंटे में हटाने होंगे पोस्टर-बैनर्स
महंगाई राहत की गारंटी कार्डो को भी हटाया गया

12:55 PM

अब एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट।
राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला स्टेट गेस्ट का दर्जा नहीं मिलेगा।
राज्य सरकार और केंद्र के मंत्रियों को नहीं मिलेगा दर्जा।
साथ ही पार्टियों के प्रदेश प्रभारी को भी स्टेट गेस्ट का दर्जा नहीं मिलेगा।
केवल संवैधानिक पदों पर लगे खास लोगों को मिलेगा दर्जा।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और।
राज्यपाल को एयरपोर्ट पर किया जाएगा रिसीव।
GAD ने आचार संहिता की गाइडलाइन की पालना की तैयारी की शुरू।

12:52 PM
12:51 PM
12:51 PM

अजमेर आचार संहिता लगने के साथ हरकत में आया प्रशासन, राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के होर्डिंग्स हटना शुरू, राजनैतिक दलों के भी पोस्टर बैनर झंडे हटना हुए शुरू,

12:32 PM

7 नवंबर को चुनाव होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा. पहला तरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा. राजस्थान में एक चरण में चुनाव होगा. यहां 23 नवंबर को चुनाव होगा. सभी 5 राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

12:25 PM

Rajasthan 23 नवंबर को मतदान, 03 दिसंबर को नतीजे

12:19 PM

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों का दौरा किया और वहां राजनीतिक दलों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया।

12:19 PM
12:15 PM

हमने क्वालिफाईंग डेट बदली है वोटर लिस्ट के लिए। इससे 15.3 लाख मतदाता बढ़े हैं। 2900 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे। सभी पांच राज्यों में ये पिछड़ी जातियां 100 फीसदी एनरोल्ड हुई हैं। हमने क्वालिफाईंग डेट बदली है वोटर लिस्ट के लिए। इससे 15.3 लाख मतदाता बढ़े हैं। 2900 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे। महिलाओं का जेण्डर अनुपात भी लगातार बढ़ा है। राजस्थान में 982 से 998 तक बढ़ा है। प्रयास यह है कि पहले इनको जोड़ा, अब पोलिंग स्टेशन तक लाना है। पांच राज्यों में 679 विधानसभा सीट हैं

12:14 PM

वोटर लिस्ट प्योर और हैल्दी हो इस पर पूरा फोकस रहा है - राजीव कुमार पूरे देश में 75 ऐसी कम्यूनिटी जो लास्ट पंक्ति में दिखती हैं। इनको भी वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है। सभी पांच राज्यों में ये पिछड़ी जातियां 100 फीसदी एनरोल्ड हुई हैं।

12:10 PM

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार कर रहे प्रेस कांफ्रेंस एमपी, छत्तीसगढ,मध्यप्रदेश,मिजोरम, राजस्थान में चुनाव हर स्टेट में मतदाताओं की संख्या की दे रहे जानकारी इस बार नए नवाचारों को लेकर भी दे रहे जानकारी

11:51 AM

आचार संहिता लगने से पहले सचिवालय में भीड़
काम करवाने के लिये लोग पहुंचे सचिवालय

स्वागत कक्ष पर पास बनवाने वालों की भीड़
आचार सहिंता लगने से पहले काम करवाने की जल्दी

11:49 AM

जयपुर आचार संहिता लगने से पहले सचिवालय में भीड़ काम करवाने के लिये लोग पहुंचे सचिवालय स्वागत कक्ष पर पास बनवाने वालों की भीड़ आचार सहिंता लगने से पहले काम करवाने की जल्दी

11:33 AM

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग राजस्थान,

9 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में  प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित करेंगे 

11:27 AM

आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा 
पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान दोपहर 12:00 
दोपहर 12:00 बजे चुनाव आयोग की होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान में है चुनाव 
तेलंगाना मिजोरम में चुनाव का होगा ऐलान

Trending news