कोटा के सांगोद के मुख्य मार्गों की सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर चल रही प्रशासनिक कार्रवाई के बीच प्रशासन ने दुकानदारों को स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंतिम चेतावनी दी.
Trending Photos
Sangod: कोटा के सांगोद के मुख्य मार्गों की सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर चल रही प्रशासनिक कार्रवाई के बीच प्रशासन ने दुकानदारों को स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंतिम चेतावनी दी. साथ ही अतिक्रमण नहीं हटाने पर फिर से सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. उल्लेखनीय है कि यहां प्रशासनिक स्तर पर मुख्य मार्गों की सड़कों पर दुकानों के बाहर नालों तक हो रहे अस्थाई और नालों पर स्थाई अतिक्रमण को हटाने की कवायद की जा रही है.
यह भी पढ़ें- सांगोद में राह रोकती पुरानी कम उंचाई की पुलिया, ग्रामीण आवागमन को मजबूर
एसडीएम राजेश डागा ने व्यापारियों की बैठक लेकर भी इस मसले पर चर्चा की। पहले दुकानदारों से समझाईस भी की गई, लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटे तो प्रशासन ने बीते गुरूवार को सख्ती दिखाते हुए. बाजारों में कई दुकानों के सामने अस्थाई और स्थाई किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया.
हालांकि इस दौरान कुछ जगह विरोध के चलते कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी. दुकानदारों को नुकसान ना हो इस मंशा से प्रशासन ने दौबारा सख्ती से अतिक्रमण हटाने के बजाय समझाईस से ही कार्रवाई पर जोर दिया. सोमवार को एसडीएम राजेश डागा, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मालव, सफाई निरीक्षक सुरेंद्र सिंह आदि ने फिर बाजारों का भ्रमण किया.
साथ ही इस दौरान जहां भी अतिक्रमण हटता नहीं पाया गया. वहां अधिकारियों ने दुकानदारों से स्वैच्छा से अतिक्रमण हटा लेने की समझाईस की. अधिकारियों ने इसे अंतिम हिदायत मानते हुए कहा कि कभी भी प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की फिर से कार्रवाई की जा सकती है.
Reporter: Himanshu Mittal