Kota News: बीमार पत्नी की सेवा के लिए पति ने छोड़ी जॉब, फेयरवेल पार्टी में माला पहनाते ही पत्नी की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2574382

Kota News: बीमार पत्नी की सेवा के लिए पति ने छोड़ी जॉब, फेयरवेल पार्टी में माला पहनाते ही पत्नी की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बीमार पत्नी की देखभाल करने के लिए पति ने समय से 3 साल पहले ही रिटायरमेंट का फैसला लिया. लेकिन रिटायरमेंट पार्टी में कुछ ऐसा हुआ, जिससे सभी की आंखें नम हो गई.

Kota News Zee Rajasthan

Rajasthan News: कोटा में बीमार पत्नी की सेवा करने के लिए पति द्वारा लिए गए रिटायरमेंट के दौरान एक हादसा हो गया. जहां पर ऑफिस में हो रही रिटायरमेंट की पार्टी में एक-दूसरे को माला पहनाने के बाद अचानक पत्नी की तबीयत बिगड़ी और दम तोड़ दिया. पूरा मामला कोटा के डकनिया का है. इसका एक विडियो भी सामने आया. 

जानें क्या था पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस के मैनेजर थे. उन्होंने रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही वीआरएस ले लिया. मंगलवार को ऑफिस में अंतिम दिन था. इसलिए सहयोगियों ने पार्टी की व्यवस्था की थी. देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी दीपिका उर्फ टीना भी डकनिया स्थित ऑफिस पहुंची थी. माला पहनाने के कुछ ही पल बाद टीना बैठे-बैठे कुर्सी से गिर गई. उसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

पढ़ें कोटा की एक और अहम खबर

Kota News: मारपीट और लूटपाट मामले में फरार 3 बदमाशों को सुकेत पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटा जिले की सुकेत थाना पुलिस ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे मारपीट और लूटपाट मामले में फरार 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 22 दिसम्बर को कोटा से अपने गांव जाते समय फ़रियादी दयाराम के साथ मारपीट की और मोबाइल, 3 हज़ार नगद तथा एक हज़ार ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे. इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए थे, जिसकी फरियादी ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी. जिसमे बताया था कि उसके साथ टोल प्लाजा के नज़दीक वारदात हुई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की. 

एसएचओ छोटू लाल ने बताया कि टीम का गठन करके दो दिन में ही बदमाश रामलखन मीणा, राहुल भील, और चेनसिंह भील को कोटा से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश रामलखन के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज है जिसमे लूट जैसे मामले भी दर्ज है. रामलखन पुत्र चंपालाल छबड़ा जिले का निवासी है. वहीं, राहुल पुत्र परमानंद और चेन सिंह पुत्र राजू दोनों नारायणपुरा थाना छबड़ा के रहने वाले है.

ये भी पढ़ें- कुर्सी एक दावेदार अनेक... कौन बनेगा PHED में इंजीनियर्स का नया बॉस?

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news