Kota News: कोचिंग सिटी कोटा में पढ़ने वाले दो छात्रों की गेपरनाथ पिकनिक स्पॉट पर बने कुंड में डूबने से मौत हो गई.
Trending Photos
Kota News, कोटा: कोचिंग सिटी कोटा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां पर दो कोचिंग छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र कल शाम गेपरनाथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे थे और कुंड में नहाने के लिए उतरे थे, जहां छात्र कुंड में डूब गए.
मौके से इसकी सूचना एक युवक ने अभय कमांड सेंटर को दी, जिस के निर्देश पर निगम के गोताखोर टीमें और आरके पुरम थाना पुलिस मौके पर रवाना हुई, लेकिन देर रात काफी अंधेरा होने के वजह से वहां सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका.
आज सुबह नगर निगम के गोताखोर टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जहां स्कूबा डाइविंग का सहारा लेते हुए कड़ी मशक्कत के बाद निगम के गोताखोरों ने दोनों छात्रों के शव बाहर निकाल लिए.
जानकारी के मुताबिक, रवि बिहार का रहने वाला था जो फिजिक्स की कोचिंग ले रहा था. वहीं, दूसरा छात्र नैतिक जो मध्य प्रदेश का रहने वाला था, एक अन्य संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
फिलहाल आरके पुरम थाना पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है, जहां उनके परिजनों के पहुंचने के बाद उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं, आरके पुरम थाना पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है कि आखिर ये छात्र कुंड तक कैसे और कब पहुंचे और कौन-कौन लोग इनके साथ तमाम पहलुओं पर पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.
Reporter- Kk Sharma