Kota: JEE एडवांस के नतीजों में कोटा का डंका, टॉप 100 में कोचिंग सिटी की धाक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1347035

Kota: JEE एडवांस के नतीजों में कोटा का डंका, टॉप 100 में कोचिंग सिटी की धाक

जेईई एडवांस्ड 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया. एलन के क्लासरूम स्टूडेंट माहित राजेश गढ़ीवाला ने 360 में से 285 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 9 हासिल की है. इसके साथदिव्यांशु मालू ने आल इंडिया रैंक 11 हासिल की. एलन के 10 स्टूडेंट्स ने आल इंडिया टॉप-30 में स्थान प्राप्त किया है.

  • Kota: आईआईटी मुम्बई द्वारा आयोजित जेईई एडवांस्ड 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया. एलन के क्लासरूम स्टूडेंट माहित राजेश गढ़ीवाला ने 360 में से 285 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 9 हासिल की है. इसके साथदिव्यांशु मालू ने आल इंडिया रैंक 11 हासिल की. एलन के 10 स्टूडेंट्स ने आल इंडिया टॉप-30 में स्थान प्राप्त किया है, एलन के माहित और दिव्यांशु के साथ विशाल बायसानी ने आल इंडिया रैंक 13, अभिजीत आनंद ने 15, सक्षम राठी ने 18, नव्य ने 20, काव्य गुप्ता ने 25, तेजस शर्मा ने 27, आदित्य अभिषेक अग्रवाल ने 28 और गीत सिंघी ने आल इंडिया रैंक 30 प्राप्त की है.
  • अभी तक देखे गए परिणामों में आल इंडिया टॉप 100 में 32 स्टूडेंट्स एलन से हैं. इसमें 29 क्लासरूम और 3 छात्र दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं. छात्र अभिजित आनंद गुवाहाटी जोन टॉपर हैं. एलन के कनिष शर्मा ने आईआईटी कानपुर जोन टॉप किया है. कनिष की ऑल इंडिया रैंक 58 है. इसके साथ ही एलन के रिलायबल डिवीजन के स्टूडेंट मयंक मोटवानी ने आल इंडिया रैंक 5 प्राप्त कर दिल्ली जोन टॉप किया है.
  • यह भी पढ़ें- स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए
  • माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा में 1 लाख 60 हजार 38 विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए, जिसमें से 1 लाख 55 हजार 538 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 40712 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया. इसमें 34196 छात्र और 6516 छात्राएं शामिल हैं. पंजीकृत विद्यार्थियों में दिव्यांग श्रेणी के 1443 विद्यार्थी पंजीकृत हुए इसमें 1392 ने परीक्षा और 375 क्वालीफाई हुए. इसके अतिरिक्त विदेशी नागरिकता वाले विद्यार्थियों में 296 पंजीकृत हुए, जिनमें से 280 ने परीक्षा दी और 145 क्वालीफाई हुए. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कटऑफ ओपन की औसतन 15.28, विषयवार 4.40 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की औसतन 13.89 और विषयवार 4 प्रतिशत, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी की औसतन 7.78 और विषयवार कटऑफ 2.20 रही.
  • यानी इस वर्ष 306 नम्बर का जेईई-एडवांस्ड का पेपर हुआ, जिसमें ओपन के औसतन 55 अंक, विषयवार 5 अंक , ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की औसतन 50 अंक, विषयवार 5 अंक, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी की औसतन 28 अंक और विषयवार कटऑफ 3 अंक रहे. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 28 अगस्त को दो पारियों में देश के 225 परीक्षा शहरों में आयोजित की गई. 12 सितम्बर, सोमवार से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 33 जीएफटीआई की 54 हजार 477 सीटों पर प्रवेश मिलेगा. इसमें इस वर्ष देश की कुल 23 आईआईटी की 16598 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जो पिछले साल के मुकाबले 366 अधिक है. गत वर्ष कुल 16232 सीटों पर प्रवेश दिया गया था. इसी तरह ट्रिपलआईटी की 980 और जीएफटीआई में 681 सीटें बढ़ी हैं.
  • कोटा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
  • यह भी पढ़ें- दोस्ती में दगाबाजी: दोस्त के संपर्क में रहने से हो रही थी तड़प, फिर गुस्से में लड़की बनी हत्यारन
  •  

Trending Photos

Kota: JEE एडवांस के नतीजों में कोटा का डंका, टॉप 100 में कोचिंग सिटी की धाक

जेईई एडवांस्ड 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया. एलन के क्लासरूम स्टूडेंट माहित राजेश गढ़ीवाला ने 360 में से 285 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 9 हासिल की है. इसके साथदिव्यांशु मालू ने आल इंडिया रैंक 11 हासिल की. एलन के 10 स्टूडेंट्स ने आल इंडिया टॉप-30 में स्थान प्राप्त किया है.

Trending news