सांगोद: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता शुरू, ये लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350399

सांगोद: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता शुरू, ये लोग रहे मौजूद

पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों से 1552 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. 

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता शुरू

Sangod: राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रतियोगिताओं का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में ग्राम पंचायतों से जीतकर आई टीमों के खिलाड़यों ने दमखम दिखाया और एक दूसरी टीमों को पटखनी दी, इससे पूर्व महाराव भीमसिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में प्रधान जयवीर सिंह और पंचायत समिति सदस्य और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन कार्यक्रम शुरू हुआ.

यह भी पढे़ं- Sangod: सहकारी चुनाव को लेकर प्रत्याशी अलर्ट, एक-एक वोट साधने के लिए कर रहे मशक्कत

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम राजेश डागा ने की. पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों से 1552 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम और खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलेंगे. विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक सीबीईओ पुरूषोत्तम मेघवाल जेएलएन शिक्षक संस्थान निदेशक आजम बेग, उस्मान मिर्जा, शिवराम मेहता, शिक्षक नेता ईश्वर सिंह, उपप्रधान ओम अडूसा, पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह, पालिकाध्यक्ष कविता गहलोत, उपाध्यक्ष राहत बेगम, मुख्य निर्णायक मोहम्मद आरिफ मिर्जा, कार्यक्रम संयोजक ओपी बैरवा, मोहम्मद अशरफ, गुलाम जिलानी आदि मौजूद रहें. साथ ही संचालन दिलीव वैष्णव ने किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
कार्यक्रम की शुरूआत में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में घुमर, कच्ची घोड़ी, चिरमी, चरी आदि लोक प्रसिद्ध नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई. शुरुआती खेल में ग्राम पंचायत लबानिया और बास्याहेड़ी के बीच कबड्डी मैच हुआ, जिसमें बास्याहेड़ी विजेता रही. प्रतियोगिता शुभारंभ से पूर्व सभी अतिथियों ने खिलाड़यों का परिचय लिया और उनका होसला बढ़ाया.

Reporter: Himanshu Mittal

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें

राजस्थान का नरपिशाच आज भी खुला घूम रहा है, अब बुजुर्ग महिला को इंसाफ के लिए माली समाज करेगा आंदोलन

Trending news