जालोर जिले में दलित बालक के साथ हुई घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1305859

जालोर जिले में दलित बालक के साथ हुई घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

जिला परिषद सदस्य राजनीता मेघवाल द्वारा सम्बोधन देते हुए कहा गया कि राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार कठोर करवाई करें.

जालोर जिले में दलित बालक के साथ हुई घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Pipalda: भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा मण्डल दीगोद द्वारा जालोर जिले के सुराणा गांव में दलित बालक के साथ हुई घटना को लेकर एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जगदीश मेघवाल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी दीगोद को ज्ञापन दिया गया.

इस दौरान जिला परिषद सदस्य राजनीता मेघवाल द्वारा सम्बोधन देते हुए कहा गया कि राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार कठोर करवाई करें. मृत बालक के परिजनों को 50 लाख आर्थिक सहायता के साथ ही एक परिजन को सरकारी नौकरी देने के बारे में कहा.

इसी प्रकार मण्डल अध्यक्ष सरोज यादव ने भी सम्बोधित करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार में दलितों पर अत्याचार का आरोप लगाया. जालोर घटना को लेकर अभियुक्त को कड़ी सजा देने को कहा. इस अवसर पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हेमराज गोचर, मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा जगमोहन नागर, ओबीसी मोर्चा मण्डल संयोजक ब्रजराज गोचर, मण्डल उपाध्यक्ष मुरली प्रजापति, मण्डल कोषाध्यक्ष सुनील नागर, मंडल उपाध्यक्ष नन्दलाल मीणा, आई टी संयोजक प्रदीप मेघवंशी, मिडिया प्रभारी लक्की मेघवाल, सदस्य प्रेमशंकर जी मेघवाल हरजीत मेघवाल, मुकेश सुमन, पीयूष व्यास,बंटी खण्डेलवाल, अशोक मेघवाल, जितेन्द्र मेघवाल, रामावतार नागर, एससी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष हरिओम मेघवाल आदी कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद थे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

Trending news