Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को आएंगे सपोटरा, MLA मीणा ने तैयारियों का लिया जायजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2371634

Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को आएंगे सपोटरा, MLA मीणा ने तैयारियों का लिया जायजा

Rajasthan Politics: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा 7 अगस्त, बुधवार को सपोटरा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम मीन धाम नारेश्वर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करेंगे. 

Karauli News Zee Rajasthan

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सपोटरा दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री मीन धाम नारेश्वर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करेंगे. वहीं, विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा भी लगातार व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. 
 

विधायक हंसराज मीणा ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मुख्यमंत्री करीब 3 बजे हेलीकॉप्टर से सपोटरा उपखंड मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध मीन धाम नारेश्वर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर सपोटरा विधायक हंसराज मीणा बालोती कार्यक्रम स्थल पर तैयारी व्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं. विधायक हंसराज मीणा सभा स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल और मुख्यमंत्री सेफ रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

हरियालो राजस्थान के तहत होगा वृक्षारोपण 
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन के साथ करौली पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो टीम भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय भी कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरियाली तीज पर जब मीन धाम नारेश्वर पहुंचेंगे, तो हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण भी करेंगे. इस दौरान करीब 6000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे. 
 

जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम
विधायक हंसराज मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर सभी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है. प्रथम बजट में विधानसभा सपोटरा को कई सौगात देने पर मुख्यमंत्री का आभार अभिनंदन कार्यक्रम किया जाएगा. मुख्यमंत्री मीन धाम नारेश्वर के दर्शन करने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान का आगाज करेंगे. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, कांग्रेस MLA भाकर 6 महीने के लिए सस्पेंड

Trending news