Karauli News: तलाई में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबकर मौत, मां देखती रह गई...और दोनों मासूम गहरे पानी में चले गए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2158560

Karauli News: तलाई में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबकर मौत, मां देखती रह गई...और दोनों मासूम गहरे पानी में चले गए

Karauli News: कुड़गांव थाना क्षेत्र के बर्रिया गांव स्थित फूटारा तलाई में नहाते समय डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद कुड़गांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से बालकों के शव तलाई से बाहर निकाला.

Karauli News: तलाई में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबकर मौत, मां देखती रह गई...और दोनों मासूम गहरे पानी में चले गए

Karauli News: कुड़गांव थाना क्षेत्र के बर्रिया गांव स्थित फूटारा तलाई में नहाते समय डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद कुड़गांव थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा कड़ी मशक्कत के बाद बालकों के शव तलाई से बाहर निकाले हैं.

ग्रामीणों ने मृतक के परिवारजनों की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है. ग्रामीणों ने मांग को लेकर कुड़गांव कैला देवी सड़क मार्ग जाम लगा दिया. जाम से दोनों और वाहनों की कतार लग गई.

घटना की सूचना पर कुड़गांव थाना पुलिस के साथ मामचारी थाना पुलिस और करौली डीएसपी अनुज शुभम भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश में जुटे हैं.

कुड़गांव थाना एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि बर्रिया गांव निवासी दिनेश प्रजापत के दो पुत्र जितेंद्र उर्फ कान्हा उम्र 9 साल तथा भोला उम्र 7 साल अपनी मां के साथ तलाई पर गए थे. मां तालाब में नहाने लगी और बालक पास ही खेलने लगे. इस दौरान बालक भी तलाई में नहाने लगे.

ये भी पढ़ें- अजमेर में परिवारों की अनबन के कारण कुल्हाड़ी से हुआ 'खूनी खेल', हत्या कर कचरे की तरह दिया फेंक

नहाते समय पैर फिसलने से बालक गहरे पानी में चले गए और डूब गए. बालकों के डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना के बाद कुड़गांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से बालकों के शव तलाई से बाहर निकाले है.

मृतक दो भाई और दो बहन थे. दो भाइयों की तलाई में डूबने से मौत हो गई. मृत बालकों का पिता मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Trending news