Karauli News: महावीर जयंती पर धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान महावीर की शोभायात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2214707

Karauli News: महावीर जयंती पर धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान महावीर की शोभायात्रा

Karauli News: करौली जिला मुख्यालय पर पल्लीवाल जैन मंदिर से भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई. आकर्षक सजाए गए रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा को विराजित किया गया.

Karauli News: महावीर जयंती पर धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान महावीर की शोभायात्रा

Karauli News: करौली जिला मुख्यालय सहित जिले भर में भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. धूमधाम के साथ भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई. वहीं भजन कार्यक्रम भी आयोजित हुए.

करौली जिला मुख्यालय पर पल्लीवाल जैन मंदिर से भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई. आकर्षक सजाए गए रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा को विराजित किया गया. आगे आगे घुड़सवार धर्म पताका थामें चल रहे थे. बैंड वादक भजनों की मधुर ध्वनि बिखेर रहे थे।.शोभायात्रा निकलने के दौरान भगवान महावीर के जयकारे गूंजे और शहर का माहौल धर्म मय हो गया.

 शोभायात्रा शुरू होने से पहले भगवान का अभिषेक किया गया. साथ ही 16 स्वप्न प्रतीक की बोली लगाई गई. शोभायात्रा में महिलाएं सर पर 16 स्वप्न प्रतीक थामे चल रही थी.पल्लीवाल जैन मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के अनाज मंडी, सदर बाजार, फूटा कोट, सीताबाड़ी, भूडारा बाजार सहित मुख्य बाजारों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा में सकल जैन समाज के लोग भगवान महावीर के जयकारे लगाते और भजन गीत गाते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा के मंदिर पहुंचने पर सामूहिक आरती की गई. साथ ही भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ. कोतवाली CI सुनील कुमार, सदर एसएचओ योगेंद्र शर्मा, यातायात प्रभारी नीरज शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ व्यवस्थाओं के लिए मौजूद रहे.

Trending news