करौली न्यूज: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग, आम बस्ती के लोग पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2019968

करौली न्यूज: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग, आम बस्ती के लोग पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट सौंपा ज्ञापन

राजस्थान न्यूज:आम बस्ती के लोगों ने उप जिला कलेक्टर रामावतार मीना को ज्ञापन सौंप कर बताया कि अंबेडकर सर्किल के पास पावर हाउस की बाउंड्री से लगी हुई भूमि सरकारी नाला भूमि है. 

करौली न्यूज: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग, आम बस्ती के लोग पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट सौंपा ज्ञापन

करौली न्यूज: सरकारी नाला भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर पावर हाउस बागी खाने से आम बस्ती के लोगों ने मंगलवार को  जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर उप जिला कलेक्टर रामावतार मीना को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप कर सरकारी नाला स्थित  भूमि में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

आम बस्ती के लोगों ने उप जिला कलेक्टर रामावतार मीना को ज्ञापन सौंप कर बताया कि अंबेडकर सर्किल के पास पावर हाउस की बाउंड्री से लगी हुई भूमि सरकारी नाला भूमि है. जिसमें प्राचीन हनुमान मंदिर और शिवालय का मंदिर बना हुआ है. दोनों ही मंदिरों की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है.

उच्च न्यायालय राजस्थान द्वारा इस प्रकरण में अब्दुल रहमान बनाम राजस्थान सरकार में निर्णय पारित किया है कि सरकारी नाले की भूमि पर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का अवरोध एवं निर्माण नहीं करेगा और 1947 में जो स्थित नाला भूमि की है वह ही स्थिति वर्तमान में रखी जाए लेकिन भू माफियाओं द्वारा वर्तमान में अवैध निर्माण किया जा रहा है. जिसे रुकवाया जाए और दोनों मंदिरों को यथा स्थिति में रखे जाने की मांग की गई .

आम बस्ती के लोगों ने एसडीएम को बताया कि वर्ष 2016 में बाढ़ आई थी जिसका पानी इसी नाले में होकर निकलने के बावजूद पावर हाउस में पानी भर गया था. अगर नाले पर अवैध निर्माण हो जाते हैं तो आम बस्ती के लिए बरसाती पानी से खतरा होने की संभावना है.  उप जिला कलेक्टर ने स्थानीय लोगों की मांग पर तहसीलदार करौली और एसएचओ कोतवाली को कार्रवाई की निर्देश दिए हैं इस दौरान बने सिंह, पवन, महेश ,कुट्टन, श्रीलाल सियाराम, शिवदयाल, कल्याण, गंगाराम, लक्ष्मी बॉबी , निहाल ,कल्याण राजू आदि सहित आम बस्ती के लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों का कराया गया एसएमएस अस्पताल में मेडिकल

राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा

Trending news