अवैध आतिशबाजी पर कार्रवाई,कार्टूनों में रखे 766 किलो अवैध पटाखे किए जप्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1934306

अवैध आतिशबाजी पर कार्रवाई,कार्टूनों में रखे 766 किलो अवैध पटाखे किए जप्त

karauli News: करौली मुख्यालय पर अवैध पटाखों की बिक्री रोकने और दीपावली पर शांति सुरक्षा बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

 

अवैध आतिशबाजी पर कार्रवाई,कार्टूनों में रखे 766 किलो अवैध पटाखे किए जप्त

karauli News:  करौली कोतवाली पुलिस द्वारा बिना लाइसेंस एक गोदाम में रखे 766 किलो ग्राम अवैध पटाखे जब्त किए है. पुलिस ने अवैध पटाखे रखने के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. अवैध पटाखों का बाजार मूल्य 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन और एएसपी सुरेश जैफ के सुपरविजन में दीपावली पर शांति-सुरक्षा बनाए रखने के लिए अवैध तथा बिना लाइसेंस के पटाखे की बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर 10 लाख रुपए से अधिक के अवैध पटाखे जब्त किए हैं. करौली थाना अधिकारी हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि करौली के साईनाथ खिड़कियां बाहर एक गोदाम से बिना लाइसेंस बड़े कार्टूनों में रखी 766 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी विष्णु गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है. आतिशबाजी का बाजार मूल्य 10 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल विजय सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पायलट 31 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन, जुलूस के रूट को लेकर बना प्लान

 

Trending news