करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1923718

करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त

करौली न्यूज: मोटरसाइकिल से स्मैक और गांजा ले जा रहे आरोपी को पुलिस टीम ने गिफ्तार किया है.900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक पुलिस ने जब्त की है. फिलहाल पुलिस् की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त

करौली न्यूज: आगामी विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी रोकने और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी टीम ने स्मैक तथा गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक भी जब्त की है. तस्करी के काम ली जा रही मोटर बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस आरोपी से स्मैक और गांजा की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है.

डीएसटी टीम प्रभारी कैलाश सामरी ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी रोकने, अपराध नियंत्रण और नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के तहत डीएसटी टीम को मुखबिर से गांजा और स्मैक तस्कर के घूमने की सूचना मिली. सूचना पर टीम शिकारगंज नंबर 6 स्कूल के पास पहुंची. जहां बाइक सवार एक युवक पातरी गांव की तरफ से पुलिस टीम को आता हुआ दिखाई दिया. आरोपी पुलिस दल को देख कर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम ने घेरा देकर आरोपी को पकड़ लिया और नाम पता पूछा. 

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सुरेश पुत्र हाबू निवासी शिव कॉलोनी करौली बताया. पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास 900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने गांजा, स्मैक और परिवहन के काम ली जा रही मोटर बाइक को भी जब्त कर लिया. पुलिस आरोपी से अवैध गांजा और स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल रन्नो सिंह की विशेष भूमिका रही. कार्रवाई के दौरान टीम में कांस्टेबल जय भारत और आकाश भी शामिल रहे.

ये भी पढ़िए

फ्री के इन चीजों से बचेगा खर्चा, रहेंगे तंदुरुस्त यानी फिट एंड फाइन

पथरी होने पर इस पौधे का पत्ता करेगा जादुई असर,बचेगा ऑपरेशन का खर्चा! 

जानिए, कितनी है पाकिस्तान के पीएम की सैलरी, मिलती हैं ये धाकड़ सुविधाएं

राजस्थान: एक तरफ तो सरकार फ्री में बांट रही है मोबाइल, दूसरी तरफ इस योजना के लाखों रुपये बकाया

Trending news