Karauli News: श्री महावीर जी में 68 वीं राज्य स्तरीय छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता का प्रदेश के गृह राज्य मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
Trending Photos
Karauli News: श्री महावीर जी में 68 वीं राज्य स्तरीय छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता का प्रदेश के गृह राज्य मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री महावीर जी के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. 17 और 19 वर्षीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आई करीब 216 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहीं हैं.
ग्रामीणों ने माला-साफा पहनाकर किया स्वागत
उद्घाटन अवसर पर मंत्री जवाहर सिंह का आयोजन समिति व ग्रामीणों की ओर से माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया. सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में मंत्री जवाहर सिंह ने खिलाड़ियों को खेल मैदान में कड़ी मेहनत कर जीत हासिल करने एवं हार से निराश नहीं होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है. आज के समय में खिलाड़ी खेलकूद में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर अच्छा मुकाम हासिल कर रहे हैं.
प्रतियोगिता में ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि यह प्रतियोगिता 2 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान श्री महावीर जी के आठ अलग-अलग खेल मैदानों पर मैच आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार, बीकानेर उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा शशि कपूर, जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी, प्राचार्य डाइट पुष्पेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Sawai Madhopur: नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई बोर्ड की बैठक, MLA इंदिरा मीणा ने..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!