करौली की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए लगेंगे 40 कैम्प, सस्ती सिलेंडर-बिजली का उठा सकेंगे फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1664895

करौली की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए लगेंगे 40 कैम्प, सस्ती सिलेंडर-बिजली का उठा सकेंगे फायदा

राजस्थान सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ पहुंचाने और जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से करौली जिले में 24 अप्रैल से मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं. कैम्प में कई प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

करौली की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए लगेंगे 40 कैम्प, सस्ती सिलेंडर-बिजली का उठा सकेंगे फायदा

Karauli News : राजस्थान सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ पहुंचाने और जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से करौली जिले में 24 अप्रैल से मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं. कैम्प में कई प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, इस कैंप की सबसे बड़ी खासियत ये रहेगी कि कम से कम दस्तावेजों में ज्यादा से ज्यादा काम होंगे. यानी कैंप में योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को दस्तावेजों का भारी बोझ उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वही लोग कैंपों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

करौली कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि जिले में 40 स्थाई कैंप लगेंगे जो 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेंगे. इसके साथ ही प्रतिदिन वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी शिविरों का आयोजन होगा. प्रतिदिन जिले में करीब 55-56 शिविर लगाए जाएंगे.

मंहगाई राहत कैंप में 23 से अधिक योजनाओं का लाभ मिलेगा. जिनमें से कुछ योजनाएं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु बीमा योजना, शहरी व ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, निशुल्क अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क विद्युत योजना में रजिस्ट्रेशन कराने और उनका लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्तियों को केवल जन आधार कार्ड लेकर आना होगा. जबकि निशुल्क बिजली के लिए उपभोक्ता संख्या और गैस के लिए उपभोक्ता संख्या लानी होगी. जन आधार कार्ड के जरिए इन सभी योजनाओं को नवीनतम लाभ लिया जा सकेगा. वहीं, कैंपों में 23 योजनाओं का लाभ और भी ले सकते है.

जिले में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप का आयोजन लांगरा व जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में कार्यक्रम का आगाज होगा. करौली शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगेंगे. कैला देवी स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोली, मौलाना आजाद चिल्ड्रन स्कूल करौली, पंचायत समिति करौली, न्यू हॉस्पिटल मंडरायल रोड करौली, रोडवेज बस स्टैंड इंदिरा रसोई के सामने करौली, जिला कलेक्ट्रेट कैंपस टाउन हॉल करौली, पुराना हॉस्पिटल करौली में स्थाई रूप से शिविर आयोजित होंगे.

वहीं, महंगाई राहत कैंप में सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहेंगे. जिससे कि लोगों को इस कैंप में सभी योजनाओं का लाभ के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. सभी विभागों के कार्मिक अधिकारी एक जगह उपस्थित रहेंगे.

प्रेस वार्ता के दौरान एडीएम मुरलीधर प्रतिहार, पीआरओ धर्मेंद्र मीणा, सीएमएचओ डॉ दिनेश मीणा, एसई आरएसईबी आरसी शर्मा, एसई पीएचईडी परसराम मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Trending news