Vastu Tips: ऐसी घड़ी शुरू कर देगी परिवार के सदस्यों का बुरा समय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1846363

Vastu Tips: ऐसी घड़ी शुरू कर देगी परिवार के सदस्यों का बुरा समय

Vastu Tips: समय किसी के लिए रूकता नहीं है. समय का अच्छा या बुरा होना भी आप बदल नहीं सकते हैं. लेकिन वास्तु के नियमों को मान कर बुरे समय से बचा जा सकता है. अक्सर आपके घर पर कई घड़िया होती हैं. कुछ पुरानी-कुछ नई, आमतौर पर हर घर में हर कमरे में घड़ी होती है. 

Vastu Tips: ऐसी घड़ी शुरू कर देगी परिवार के सदस्यों का बुरा समय

Vastu Tips: समय किसी के लिए रूकता नहीं है. समय का अच्छा या बुरा होना भी आप बदल नहीं सकते हैं. लेकिन वास्तु के नियमों को मान कर बुरे समय से बचा जा सकता है. अक्सर आपके घर पर कई घड़िया होती हैं. कुछ पुरानी-कुछ नई, आमतौर पर हर घर में हर कमरे में घड़ी होती है. 

लेकिन घड़ी से जुड़ी ये गलतियां आपको कभी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि ये आपकी तरक्की में रूकावट बन सकती है. इसलिए घर पर लगी हुई घड़ी या फिर नई घड़ी जो भी आप खरीद कर घर लाएं हो, को लेकर इन नियमों को मानना जरूरी है. वरना आप बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं.

रंग
घर पर हमेशा हरे या नारंगी रंग की घड़ी को प्रयोग करना चाहिए. इन रंगों की सकारात्मकता आपके घर में ऊर्जा का संचार करती है और घर में परेशानियों से निजात मिलती है. घर पर कभी भी नीले रंग की घड़ी को नहीं लगाए. इस रंग का संबंध शनिदेव से होता है. इसलिए इस रंग की घड़ी ना लगाएं.

बंद घड़ी
अगर कोई घड़ी खराब हो चुकी है, तो फिर उसे या तो हटा दें या फिर बंद घड़ी को ठीक करा लें,  वरना ये गृह क्लेश की वजह बन सकती है. ये कई कामों को बीच में रोकने की वजह भी बन सकती है. ये आपकी तरक्की के द्वार को भी बंद कर सकती है.

दरवाजे के ऊपर
 अगर आपके घर में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो ये आपको कर्ज में ले जा सकती है. दरवाजे के ऊपर लगी घड़ी आपके लिए आर्थिक संकट लेकर आ सकती है.

दिशा
घड़ी लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें. पूर्व दिशा में लगी घड़ी जहां तरक्की के कई मौके देती है. तो वहीं रूके कामों को पूरा करने की ताकत भी देती है.

भद्रा के साये में रक्षाबंधन, जानें सटीक तिथि-मुहूर्त और पूजा विधि

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

 

Trending news