सावन पर 19 साल बाद शुभ संयोग, 8 सोमवार तक भोलेनाथ की होगी विशेष आराधना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1713363

सावन पर 19 साल बाद शुभ संयोग, 8 सोमवार तक भोलेनाथ की होगी विशेष आराधना

हिंदू धर्म में सावन(Sawan 2023 Date) का महीना भगवान शिव शंकर(Shiv Shankar) को समर्पित है. जो इस बार 8 सोमवार का होगा. यानि की इस बार दो महीने तक सावन रहेगा और भोलेनाथ की आराधना से उनकी कृपा मिल सकेगी.

 

सावन पर 19 साल बाद शुभ संयोग, 8 सोमवार तक भोलेनाथ की होगी विशेष आराधना

हिंदू धर्म में सावन(Sawan 2023 Date) का महीना भगवान शिव शंकर(Shiv Shankar) को समर्पित है. जो इस बार 8 सोमवार का होगा. यानि की इस बार दो महीने तक सावन रहेगा और भोलेनाथ की आराधना से उनकी कृपा मिल सकेगी.

श्रावण मास भगवान शिव शंकर को अति प्रिय है. श्रावण मास की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होनी है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना करीब 2 महीने का होगा. भगवान के भोग के साथ ना करें ये काम, भुगतना होंगे गंभीर परिणाम

सावन 2023 की तिथि (Sawan 2023 Date)

सावन मास 4 जुलाई 2023 से आरंभ होगा और 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. इस बार भगवान भोलेनाथ की उपासना के लिए भक्तों के पास दो महीने का समय होगा. यानि की कुल 58 दिन तक भक्त भोलेनाथ की आराधना कर सकेंगे और उनका आशीर्वाद पाएंगे.

यहां आपको बता दें कि 18 जुलाई 2023 से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास यानि की मलमास रहेगा. जिसमें श्रीविष्णु की कृपा मिलती है. ऐसे में सावन में भगवान शिव शंकर के साथ साथ भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का अवसर भक्तों के पास होगा.

वैदिक पंचांग के बात करें तो चंद्रमास 354 दिनों का और सौर मास 365 दिन का होता है. ऐसे में 11 दिन का अंतर आ जाता है. 3 साल में ये अंतर 33 दिन का होता है. जिसे अधिकमास कहा जाता है.

सावन मास में की गयी आराधना से वैवाहिक सुख मिलता है. जीवन में सुख समृद्धि आती है. सेहत अच्छी रहती है. सावन में की गयी पूजा से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.

निर्जला एकादशी पर एक घड़े से आ जाएगी घर में सुख समृद्धि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
 

Trending news