Rashifal 13 June 2023 : आज सौभाग्य योग में मेष पर बजरंगबली की कृपा, मिथुन को मिलेगा धोखा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1735462

Rashifal 13 June 2023 : आज सौभाग्य योग में मेष पर बजरंगबली की कृपा, मिथुन को मिलेगा धोखा

Rashifal 13 June 2023  : हिंदू पंचांग के अनुसार आज सौभाग्य योग बना है और साथ ही मंगलवार होने के चलते हनुमान जी का दिन भी है. ऐसे में मेष राशि वालों का दिन शुभ रहेगा वहीं मिथुन राशि वालों को कोई करीबी धोखा दे सकता है.

Rashifal 13 June 2023 : आज सौभाग्य योग में मेष पर बजरंगबली की कृपा,  मिथुन को मिलेगा धोखा

Rashifal 13 June 2023  : हिंदू पंचांग के अनुसार आज सौभाग्य योग बना है और साथ ही मंगलवार होने के चलते हनुमान जी का दिन भी है. ऐसे में मेष राशि वालों का दिन शुभ रहेगा वहीं मिथुन राशि वालों को कोई करीबी धोखा दे सकता है. 

23 जुलाई को वक्री होंगे शुक्र, इन राशिवालों की होगी हाई क्लास जिंदगी 

6 दिन बाद इन राशियों के बुरे दिन, बुध अस्त होकर करेंगे परेशान

मेष 
कोई से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है
आर्थिक रूप से दिन अच्छा है.
मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
कार्यक्षेत्र में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा.
उच्च अधिकारियों से सराहना मिलेगी.
वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
आंखों में जलन रह सकती है. 
दो दिन बाद सूर्य झोली भरकर आशीर्वाद, इन राशियों की लगेगी लॉटरी
 

वृषभ
अचानक धनलाभ होगा.
बिजनेस में साझेदारी काम आएगी.
नौकरीपेशा का दिन सफल होगा.
पुरानी बीमारी का अंत होगा.
कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे.

मिथुन 
मौसमी बीमारियों के संभलकर रहें.
वैवाहिक जीवन में खटपट हो सकती है.
गुस्सा बच्चों पर ना निकालें.
मन दुखी हो सकता है.
कोई करीबी धोखा देगा.

कर्क
कार्यक्षेत्र में परेशानी भरा दिन रहेगा.
छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आएगा.
जीवनसाथी का सहयोग राहत देगा.
शाम को कहीं घूमने जा सकते हैं.
सेहत को लेकर लापरवाही ना करें.
थोड़ा तनाव होगा और गुस्सा भी आएगा. 

Aaj Ka Panchang 13 June 2023 : आज मंगलवार हनुमान जी का दिन, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

सिंह 
कहीं से शुभ समाचार मिल सकता है.
लेकिन लाइफ पार्टनर की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे.
परिवार पर फिजूल खर्च करेंगे.
कोई धार्मिक यात्रा संभव है.
परिवार में आपको सम्मान मिलेगा.
सेहत अच्छी रहेगी.

कन्या 
आज आपका झुकाव अध्यात्म पर होगा और पूजा पाठ में मन लगेगा.
परिवार में शांति का माहोल रहेगा.
वाहन खरीदने के योग बनेंगे.
किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी.
दिया उधार वापस मिल सकता है.
निवेश के लिए दिन अच्छा है.

तुला 
मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलने से परेशान रहेंगे.
कोई करीबी उधार मांग सकता है.
पेट में दर्द की समस्या हो सकती है.
भाई के साथ विवाद हो सकता है.
धैर्य से काम लें सब ठीक होगा.
कोई भी बड़ा फैसला आज ना लें.

वृश्चिक 
परिवार के लोगों से दुख मिल सकता है.
हो सकता है आपकी बात को कोई ना समझें.
सेहत में गिरावट आ सकती है.
खाने पीने का ध्यान रखें.
भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
ऑफिस में आज किसी से विवाद हो सकता है.

धनु 
मान सम्मान बढ़ेगा.
सेहत अच्छी रहेगी.
पुरानी योजनाओं को आज शुरू करेंगे.
आज का दिन आनंदमय रहने वाला है.
सुबह मन खुश रहेगा.
सकारात्मक वातावरण बना रहेगा.
लाइफ पार्टनर का सहयोग रहेगा.

मकर 
मानसिक और शारीरिक थकान होगी.
समय पर काम पूरा नहीं होने से तनाव होगा.
बेकार के खर्च से बचें, आर्थिक नुकसान होगा.
गाड़ी चलाते समय सावधान रहें.
माता पिता का सहयोग मिलेगा.
भागदौड़ भरा दिन रहेगा.

कुंभ 
अचानक धनलाभ होगा.
पुराने अटके काम पूरे होंगे.
कोर्ट का कोई मामला आज सुलझ सकता है.
आज चोट लगने का डर है. लोहे से दूर रहें.
लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान करेंगे.
बिजनेस को लेकर यात्रा कर सकते हैं.

मीन 
किसी को दिया पैसा वापस मिल सकता है.
किसी पुराने निवेश का आज फायदा मिलेगा.
भविष्य की योजनाएं बनाएंगे.
थोड़ी थकान महसूस होहगी.
हाथ पैर में दर्द हो सकता है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

 

Trending news