Palmistry : हस्तशास्त्र के हथेली की रेखाएं, हथेली के चिह्न और पर्वतों के उभार ये बताने के लिए काफी होते हैं कि जातक का भविष्य, वर्तमान या फिर भूतकाल कैसा रहा होगा. कुछ लोगों की हथेली पर जन्म से कुछ भाग्यशाली चिह्न होते हैं जो उन लोगों को लकी बना देते हैं. चलिए बताते हैं ये कौन कौन से निशान हैं.
Trending Photos
Palmistry : हस्तशास्त्र के हथेली की रेखाएं, हथेली के चिह्न और पर्वतों के उभार ये बताने के लिए काफी होते हैं कि जातक का भविष्य, वर्तमान या फिर भूतकाल कैसा रहा होगा. कुछ लोगों की हथेली पर जन्म से कुछ भाग्यशाली चिह्न होते हैं जो उन लोगों को लकी बना देते हैं. चलिए बताते हैं ये कौन कौन से निशान हैं.
कमल
ह्रदय रेखा के दूसरे सिरे पर तर्जनी और बीच वाली अंगुली के नीचे अगर एक ट्राएंगल का निशान बनता है तो इसे कमल का निशान कहा जाता है, ऐसे जातक ज्ञानी और काफी पढ़े-लिखे होते हैं. और उच्च डिग्रीधारी और शोधकर्ता हो सकते हैं. इनके अंदर हमेशा ज्ञान प्राप्त करने की भूख होती हैं.
मंदिर
जिन जातकों की हथेली में तर्जनी अंगुली के नीचे चौरस डिब्बे पर एक ट्राएंगल हो. इसे टेंपल यानी की मंदिर का निशान माना जाता है. बता दें यह निशान बहुत कम लोगों के हाथ में दिखता है. ये लोग लग्जरी लाइफ के मालिक होते हैं और समाज में मान सम्मान पाते हैं.
मछली
अगर हाथ में मछली का निशान है. और हथेली में मछली का निशान कलाई की ब्रेसलेट लाइन के ठीक है तो ऐसे जातक धनी होते हैं और कभी किसी के आगे झुकते नहीं हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से कभी गरीबी इन लोगों को छूती नहीं है.
स्वास्तिक
हथेली पर स्वास्तिक का निशान शुभता की निशानी है. तर्जनी अंगुली के नीचे और अंगूठे के नीचे ये निशान बनता है. जिस भी जातक के अंगूठे के नीचे ये निशान होता है उसे संपत्ति से लाभ मिलता है. ऐसे लोग दानी प्रवृत्ति के होते हैं और बुजुर्गों का आशीर्वाद पाते हैं.
झंडा
अगर किसी की हथेली पर झंडे का निशान है तो ये जातक भाग्यशाली है. अगर सीधी रेखा लाइफ लाइन से निकलकर गुरु पर्वत पर जा रही हो और दूसरे सिरे पर चौरस डिब्बे का निशान हो तो इसे झंडे का निशान माना जाता है. 40 साल की उम्र के बाद ये लोग बेशुमार दौलत के स्वामी बनते हैं.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है,जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)