Alwar News: सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की हुई मौत, परिवार में छाया मातम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591352

Alwar News: सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की हुई मौत, परिवार में छाया मातम

Alwar News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Alwar News: सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की हुई मौत, परिवार में छाया मातम
Alwar News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजन मुकेश कुमार ने बताया मृतक पिंटू पुत्र कन्हैयालाल उम्र 30 निवासी पिनान थाना राजगढ़ का रहने वाला था. 
 
युवक सोमवार को अपने गांव से निजी काम के लिए लक्ष्मणगढ़ गया था. तभी लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत मलावली के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया .
 
जहां से गंभीर स्थिति के चलते युवक को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां देर रात को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया मृतक के दो बच्चे हैं . वह मिस्त्री का काम करता था. वहीं काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. 
 
घटना होने की वजह से पूरे परिवार में मातम छा गया. लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस अब इस घटना के बारे में पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Trending news