CM गहलोत के गृह जिले में वसुंधरा राजे का बेबाक अंदाज, योगी सरकार की जमकर की तारीफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1246764

CM गहलोत के गृह जिले में वसुंधरा राजे का बेबाक अंदाज, योगी सरकार की जमकर की तारीफ

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्पष्ट मानना है कि आउटडेटेड सिस्टम से मॉडर्न प्रॉब्लम संभव नहीं है, इसके लिए पुलिसिंग को और मजबूत और अपडेट करने की जरूरत है. पुलिस और इंटेलिजेंस उपयोग नागरिकों की सुरक्षा के लिए होना चाहिए, ना की राजनेताओं की निगरानी के लिए.

CM गहलोत के गृह जिले में वसुंधरा राजे का बेबाक अंदाज, योगी सरकार की जमकर की तारीफ

Jodhpur: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने जोधपुर दौरे के दूसरे दिन मीडिया से मुखातिब हुई. मीडिया कर्मियों से जोधपुर के हालातों के बारे में भी जानकारी जुटाई. इसके साथ कई गंभीर विषयों पर भी खुलकर चर्चा की. 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्पष्ट मानना है कि आउटडेटेड सिस्टम से मॉडर्न प्रॉब्लम संभव नहीं है, इसके लिए पुलिसिंग को और मजबूत और अपडेट करने की जरूरत है. पुलिस और इंटेलिजेंस उपयोग नागरिकों की सुरक्षा के लिए होना चाहिए, ना की राजनेताओं की निगरानी के लिए.

यह भी पढ़ें- टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर ने शेयर की इंगेजमेंट की फोटो, टूटे लाखों लड़कियों के दिल

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा अपने जोधपुर दौरे के दूसरे दिन मीडिया से मुखातिब हुई. तकरीबन 2 घंटे मीडिया से मुलाकात के बाद कई विषयों पर गंभीर चर्चा और बेबाक बोल रखते हुए वसुंधरा राजे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिसिंग को और मजबूत करने की जरूरत है, जिससे कि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें. आउटडेटेड सिस्टम से मॉडर्न प्रॉब्लम संभव नहीं है. मौजूदा हालातो के मद्देनजर प्रदेश में इंटेलिजेंस फैलियर भी है एक कारण, जिससे कि आमजन सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा.

पुलिस और इंटेलिजेंस उपयोग नागरिकों की सुरक्षा के लिए होना चाहिए, ना की राजनेताओं की निगरानी के लिए. वसुंधरा राजे ने सुरक्षा के मामले में उत्तरप्रदेश के योगी सरकार की भी तारीफ की.

कोटा में काम की देरी पर उठाए सवाल
वहीं, सरकारों को अच्छे काम के लिए लगातार मौका मिलना चाहिए, जिससे कि लगातार विकास हो सके. ये मानने वाली वसुंधरा राजे ने ईआरसीपी मामले पर विचार रखे. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों के बीच कॉनफ्लिक्ट क्यों? अगर जनता का काम करना है तो काम करें. जहां से सहयोग मिले, लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कोटा में काम शुरू करवा दिया गया था. अब मामले में हो रही देरी समझ से परे है. अलवर में पेयजल की भयंकर समस्या है. हमारी सरकार ने 13 जिलों को ध्यान में रखते हुए डीपीआर बनाकर 1000 करोड़ रुपये का कार्य शुरू भी करवा दिया था लेकिन अब क्यों इस मामले में राजनीति हो रही है. प्रदेश के विकास के लिए सरकार के कंटीन्यू रहने की पक्षधर बनी वसुंधरा राजे ने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की भी तारीफ की.

तकरीबन 7 माह बाद जोधपुर आई वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं को भी खूब समय दिया तो मीडिया से खूब इत्मीनान से बात की. प्रदेश के अनवरत विकास के मद्देनजर आरोप प्रत्यारोप से परे सरकार के लगातार अच्छे काम के लिए कंटीन्यू सरकार बने. सुरक्षा के मद्देनजर योगी सरकार की प्रशंसा की. इसके साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 107वीं जयंती के मौके पर अपनी श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news