Shergarh: केंद्रीय मंत्री शेखावत का संकल्प होगा साकार, स्वास्थ्य केंद्र में सेमीट्रोमा सुविधा उपलब्ध
Advertisement

Shergarh: केंद्रीय मंत्री शेखावत का संकल्प होगा साकार, स्वास्थ्य केंद्र में सेमीट्रोमा सुविधा उपलब्ध

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर संसदीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सेमी ट्रोमा सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प अब साकार होने लगा है. केंद्रीय मंत्री शेखावत के अथक प्रयासों और जनसहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है. 

सेमी ट्रोमा सुविधा

Shergarh: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर संसदीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सेमी ट्रोमा सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प अब साकार होने लगा है. केंद्रीय मंत्री शेखावत के अथक प्रयासों और जनसहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है. संसदीय क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कम से कम एक वार्ड में उच्चस्तरीय चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों का अवलोकन कर आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन कंसट्रेटर भेंट किए थे, इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधा अपग्रेड करने का आग्रह क्षेत्र के लोगों ने किया था. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आह्वान किया था कि जहां बीमार वहीं उपचार. प्रधानमंत्री के इस संकल्प को मूर्तरूप देने के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर संसदीय क्षेत्र में अधिकांश सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का अवलोकन किया था, ताकि जनसहयोग से ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेमीट्रोमा की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने स्वयं जाकर ग्रामीणों, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से फीडबैक लिया था, बाद में पूरा प्रोजेक्ट बनवाया. इसके बाद जनसहयोग और सीएसआर फंड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सेमी ट्रोमा स्तर की चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए दानदाताओं से सम्पर्क कर काम शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें : कोरोना के मरीज बढ़ने से लोग परेशान, प्रशासन ने अपील कर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं

केंद्रीय मंत्री शेखावत का प्रयास है कि आगामी तीन-चार माह में जोधपुर संसदीय क्षेत्र में देचू, बालेसर, शेरगढ़, सेतरावा, चामू, टेपू, आऊ, केलनसर, नोख, सांकड़ा, फलसूंड, फलोदी, झंवर, धूधाडा, लूणी, सालावास, पोकरण, रामदेवरा सहित अनेक स्थानों पर आठ से दस बेड का सेमी ट्रोमा आईसीयू वार्ड तैयार हो जाए, ताकि आमजन को तत्काल चिकित्सा संबंधी सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. इनमें से बालेसर, देचू, सेतरावा सहित पांच-छह स्थानों पर ऐसे सेमी ट्रोमा आईसीयू वार्ड तैयार हो चुके हैं. इसमें किसी प्रकार से सरकारी कोष का उपयोग नहीं किया गया है. मंत्री शेखावत जन सहयोग से अपने स्तर पर प्रयास करके केंद्रो पर उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं.

वर्तमान में सीएसआर से यह कार्य मुम्बई की एबीएमएम माहेश्वरी रिलीफ फाउंडेशन नोडल एजेंसी के रूप में कार्य का क्रियान्वयन कर रही है. फाउंडेशन के निदेशक और माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप काबरा ने बताया कि सेमी ट्रोमा आईसीयू में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ आधुनिक बेड, ऑक्सीजन प्वाइंट, मल्टी पैरा मॉनिटर, फूड ट्रॉली, ऑक्सीजन सिलेंडर, कर्टन, व्हील चेयर सहित अनेक आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. ईसीजी मशीन वातानुकूलित कक्ष, अत्याधुनिक बेड मय सभी सुविधाओं के उपल्ब्ध कराया गया है. वहीं देचु सामुदायिक केंद्र प्रभारी डॉ कैलाश विश्नोई ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा सीएसआर फंड के तहत अस्पताल में सेमी ट्रॉमा सेंटर बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों को और हाईवे पर होने वाली दुर्घटना में घायल लोगों को यहां पर समुचित उपचार मिल पाएगा.

Reporter: Arun Harsh

Trending news