Rajasthan Handicrafts Festival 2024 : पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव समारोह में पहुंचे सीएम भजनलाल, बोले- लघु एवं कुटीर उद्योग देश की पहचान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2076745

Rajasthan Handicrafts Festival 2024 : पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव समारोह में पहुंचे सीएम भजनलाल, बोले- लघु एवं कुटीर उद्योग देश की पहचान

Rajasthan Handicrafts Festival 2024 : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को जोधपुर पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 के उद्घाटन समारोह में पहुंचे.

Rajasthan Handicrafts Festival 2024 : पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव समारोह में पहुंचे सीएम भजनलाल, बोले- लघु एवं कुटीर उद्योग देश की पहचान

Rajasthan Handicrafts Festival 2024 : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को एक दिवसीय दोरे पर जोधपुर रहे. इस दोरान बोरानाडा से मुख्यमंत्री सीधे रावण का चबूतरा में आयोजित हो रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 के उद्घाटन समारोह में पहुंचे.

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में पहुंचे सीएम भजनलाल

मुख्यमंत्री ने भगवान गणेश का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलन कर उत्सव का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने यहा पर विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए मॉडल्स व उत्पादों की जानकारी ली.

अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री अन्य अतिथियों के साथ मंच पर पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. समारोह को केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के साथ ही केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने सम्बोधित किया.

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर संसदीय क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री तथा सभी विशिष्टजनों एवं उपस्थितजनों का स्वागत किया. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने देश की अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि आज दुनिया में भारत की अर्थ व्यवस्था तेजी से ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है.

कोविड के विषम हालातों के बावजूद वित्तीय प्रबन्धन और आर्थिक विकास का दौर श्रेष्ठताओं के मानदण्डों पर खरा उतरा है. पूरी दुनिया में भारत में आर्थिक सुदृढ़ता की धमक कायम की है और यह तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. खासकर कुटीर उद्योगों के विकास, लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन एवं विकास के अवसर उपलब्ध कराने तथा सभी प्रकार के औद्योगिक और तकनीकि क्षेत्रों को आगे बढ़ाया गया.

उसी का परिणाम है कि भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति होगी और आने वाले समय में इस दिशा में सिरमौर होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्र की नीतियों के अनुरूप चलते हुए आर्थिक आधारों को और अधिक मजबूत करेगी. पश्चिमी राजस्थान में भी औद्योगिक विकास की तमाम अपार संभावनाओं को पूरा करने के प्रयास होंगे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जाएंगे अयोध्या, 12 फरवरी को कैबिनेट के साथ करेंगे रामलला के दर्शन

उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हर प्रकार के उद्योगों और उद्यमियों को आत्मनिर्भरता एवं विकास के अवसर प्रदान करने के लिए कोई कमी नहीं रखी है. अब राजस्थान की सरकार प्रदेश में सभी प्रकार के लघु उद्योगों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करेगी.

लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न माध्यमों से नवीन क्षेत्रों को चिह्नित किया जाकर इनका विकास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में राजस्थान में औद्योगिक परिदृश्य का जिक्र करते हुए कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योग देश की पहचान थी, इन्हीं के माध्यम से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति होती थी.

इन्हें आगे लाने की दिशा में लघु उद्योग भारती के प्रयास सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को नई गति प्रदान करने के लिए सरकार भरसक प्रयास करेगी और राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना कर रहेंगे. पूरी बिजली देने का काम सरकार करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफियाओं, पेपर लीक करने वालों, अपराधियों, कोचिंग माफियाओं आदि से निपटने के लिए सरकार सख्ती से काम करेगी. इन्हें बख्शा नहीं जाएगा. राजस्थान की सरकार ने पेपर लीक करने वालों के लिए एसआईटी का गठन किया है.

सीबीआई से राजस्थान में जांच का रास्ता भी साफ कर दिया है. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस दिशा में जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे. एक जनवरी से 450 रुपए में गैस सिलैण्डर देने का काम किया है.

मुख्यमंत्री ने उत्सव में लगी प्रदर्शनी को अलौकिक और सुन्दर बताते हुए इसकी सराहना की और इसके लिए लघु उद्योग भारती का धन्यवाद ज्ञापित किया. मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्योगों और श्रम से जुड़े लोगों के विकास को नई दिशा दी है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश को हर दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहभागी बनने का आह्वान किया.

ये भी रहे मौजूद

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ ही केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत,पाली सांसद पीपी चौधरी,केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,पूर्व सांसद नारायण पंचारिया मौजूद रहे.

इसके अलावा पूर्व सांसद जसवन्त सिंह विश्नोई,शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक अतुल भंसाली,शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड,लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा,प्रांत अध्यक्ष महावीर चौपडा सहित सभी पदाधिकारी, संभागीय आयुक्त बीएल नेहरा,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़,डीसीपी गौरव यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि के साथ आमजन मौजूद रहे.

Trending news