Rajasthan Election 2023: जोधपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, तो वहीं जोधपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी अतुल भंसाली और सूरसागर से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी ने चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अब चुनावी रंगत नामांकन प्रक्रिया के साथ ही जमने लगी है. नामांकन की छठे दिन आज भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने जुलूस के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे.
जहां रिटर्निंग अधिकारी के सामने ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. जोधपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पवार ने चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, तो वही जोधपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी अतुल भंसाली और सूरसागर से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी ने चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जोधपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पवार ने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर पिछली बार विधानसभा में भेजा और एक बार फिर पार्टी आला कमान ने उन पर भरोसा कर चुनाव मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी का जन्मदिन आज, पार्टी कार्यकर्ताओं से मांगा यह अनमोल उपहार
वह जनता की उम्मीद और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी. पिछले कार्यकाल में जो कमियां रह गई उसे पूरा करने का प्रयास करेगी. इधर सूरसागर से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी ने कहा कि पार्टी संगठन ने उन्हें जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का मौका दिया था और एक बार फिर एक सामान्य कार्यकर्ता को सूरसागर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया, बल्कि जो जिम्मेदार दी वह उस पर खरा उतनरे का प्रयास करेंगे.