Rajasthan Crime: 7 फेरों से पहले दूल्हे ने ससुराल पहुंच कर दुल्हन को पढ़ाई पट्टी, बेटी ने कर डाला कांड!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2547093

Rajasthan Crime: 7 फेरों से पहले दूल्हे ने ससुराल पहुंच कर दुल्हन को पढ़ाई पट्टी, बेटी ने कर डाला कांड!

Rajasthan Crime: जोधपुर के लूणी इलाके में सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. इस मामले में अभी कपल की शादी भी नहीं हुई थी लेकिन दोनों ने मिलकर कांड कर डाला.

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: शादी दो लोगों का एक होना होता है. कहा जाता है कि जोड़िया भगवान ऊपर से ही बनाकर भेजता है. इसके साथ ये भी कहते हैं कि छत्तीस गुण मिल जाए, तो कपल एक-दूसरे के लिए बना है. पति-पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र और करीबी माना जाता है. वे दोनों ही एक-दूसरे की ढाल बनकर खड़े रहते हैं और आगे बढ़ाने हैं लेकिन कई जोड़ी ऐसी बैठती है, जो कांड कर डालती हैं. 

 
ऐसा ही एक मामला जोधपुर के लूणी इलाके में सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. इस मामले में अभी कपल की शादी भी नहीं हुई थी लेकिन दोनों ने मिलकर कांड कर डाला. इन दोनों ने जो किया, उसे जानकर हर कोई दंग रह गया. 

 
लूणी के मोकलासनी गांव में रहने वाली हेमा की शादी पास के गांव  के जितेंद्र से पक्की हुई थी लेकिन शादी से पहले ही जितेंद्र ने अपनी होने वाली बीवी को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि हेमा ने अपने ही घर से लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला, जिसके बाद जितेंद्र चोरी का सारा समान लेकर फरार हो गया.

यह पूरा मामला 21 नवंबर को मोकलासनी गांव का है. यहां रहने वाले प्रधानराम खींचड़ ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. प्रधानराम अपने घरवालों के साथ पुणे में रहता है जबकि   गांव के पुश्तैनी घर में उसके मां-बाप और बहन रहते थे. इस घर में एक तिजोरी थी, जिसमें कई किलो सोना और कैश रखा रहता था. इस तिजोरी की चाभी  हेमा की मां के पास रहती थी. 

वहीं, जितेंद्र की शादी हेमा से तय होने के बाद वह कई बार हेमा के घर आया. इस दौरान जितेंद्र की नजर वहां रखी तिजोरी और उसके अंदर के सोने और कैश पर पड़ी, तो उसने हेमा को चोरी का ट्यूशन देना शुरू किया. इसी के चलते जितेंद्र ने हेमा को शादी के बाद जितेंद्र ने हेमा को शादी के बाद दिखाया, जिसके लिए पैसों की जरुरत बताकर हेमा से तिजोरी से कई बार गहने चोरी करवाए. 

इधर जितेंद्र ने गहनों को गोल्ड लोन में जमा करके रुपये उठा लिए.  चूंकि, तिजोरी में काफी सोना था, इस वजह से किसी को कुछ पता नहीं चला लेकिन 21 नवंबर को चोरी पकड़ी गई.

 वहीं, पुलिस ने जब जांच की तो चोर हेमा और इसका मास्टरमाइंड जितेंद्र निकला. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  चालीस लाख का सोना और पौने दो लाख कैश बरामद किया.  अभी आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Trending news