जोधपुर जिले के शेरगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. शहीद दमाराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चाबा में चल रहे छह दिवसीय बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ.
Trending Photos
Shergarh: राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. शहीद दमाराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चाबा में चल रहे छह दिवसीय बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ.
यह भी पढ़ें - REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र
शिविर प्रभारी और एसीबीईओ शेरगढ़ वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रशिक्षण 4 चरणों में 27 जून से 23 जुलाई तक चला, जिसमें कुल 567 आमंत्रित संभागीयों में से 567 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. शिविर के समापन कार्यक्रम में शेखावत ने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों में तार्किकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करें और उन्हें बेहतर मानवीय मूल्य सिखाए जिससे वे अच्छे नागरिक बनकर देश और समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके.
साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कार्य में व्यवहारिक और मनोवैज्ञानिक पहलू को कभी नजरअंदाज नहीं करें, यह बेहद जरूरी है, इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, मातृभाषा शिक्षण, शिक्षा मनोविज्ञान, प्रशिक्षण के महत्व और प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों को विद्यालयों में लागू करने पर बल दिया है.
एसआरजी दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि संभागीयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य पहलू, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, एबीएल किट के उपयोग, एसआईक्यूई, लर्निंग लॉस, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, बहुकक्षीय-बहुस्तरीय शिक्षण, कला खेल-खिलौना शास्त्र, आरम्भिक कक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन के महत्व सहित विभिन्न विषयों पर एसआरजी दिलीप कुमार मीणा और केआरपी राजेश कुमार (चाबा), लख सिंह, जितेंद्र सिंह, राणाराम, अशोक बिश्नोई ने विस्तृत जानकारी प्रदान की है. इस दौरान जसवंत सिंह, हितेश मीणा, नारायण, मदनसिंह भाटी, पेहपसिह, चंदन सिंह राठौड, पुरखाराम, संतु खत्री, उर्मिला, थानाराम आदि उपस्थित रहे.
Reporter: Arun Harsh
जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
टीना डाबी के EX पति की मंगेतर ने शेयर की ऐसी तस्वीर, अतहर आमिर बोले- मेरा प्यार, मेरी दुनिया
Bharatpur : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर
शादी के तुरंत बाद ही फुर्र हुई दुल्हन, पीहर वाले बोले- हम नहीं भेजेगें वापस