कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि पिछली साढ़े तीन सालो में लोहावट क्षेत्र में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और प्रदेश सरकार द्वारा की गई.
Trending Photos
Lohawat: आरसीए अध्यक्ष और एआईसीसी सदस्य वैभव गहलोत आज एक दिवसीय दौरे पर लोहावट के सदरी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई के पुत्र के पेट्रोल पंप का विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया. इस दौरान वैभव गहलोत ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी. दोपहर करीब 1 बजे वैभव गहलोत लोहावट के सदरी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने संतो और गणमान्य लोगो उपस्थिति में विधायक पुत्र के पेट्रोल पंप का फीता काटकर शुभारंभ किया.
यह भी पढे़ं- उधार की मिठाई नहीं देना दुकानदार को पड़ा भारी, युवकों ने किया ऐसा काम, दंग रह गए लोग
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि पिछली साढ़े तीन सालो में लोहावट क्षेत्र में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा की गई. घोषणाए और कार्य अब धरातल पर नजर आने लगे है. लोहावट विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टी से अव्वल नंबर पर है.
उन्होंने कहा कि लोहावट और देचू दो उपखंड, आऊ और सेतरावा तहसील, आऊ पंचायत समिति सहित 1090 करोड़ रूपए की पेयजल योजना सहित कई सौगाते मिली है. वैभव गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की यही मंशा है की अंतिम छोर पर बेठे व्यक्ति के लिए योजना बनाई जाए, जिससे उसे फायदा मिल सके. लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई आमजन कि समस्याओं और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मारवाड़ क्षेत्र से विशेष लगाव है. वहीं क्रिकेट के क्षेत्र में भी राजस्थान में कई प्रतिभाए है, जिनको आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है.
कार्यक्रम में लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई में कहा कि बिना किसी भेदभाव और जातिवाद के विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं. कार्यक्रम में पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़, पूर्व विधायक मलखान सिंह, ओम जोशी, फलौदी नगरपालिका चेयरमेन पन्नालाल व्यास, कोंग्रेस नेता महेश व्यास, कुम्भसिह पातावत, बापिणी उप प्रधान दिलीप चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य मौजूद रहें. फलौदी को जिला बनाने की उठाई मांग-कार्यक्रम के दौरान की वक्ताओं में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के समक्ष लोहावट को साथ मिलाकर फलौदी को जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई.
Reporter: Arun Harsh