Holi Special Train: होली पर घर जाने की मिलेगी कंफर्म टिकट, इन राज्यों के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement

Holi Special Train: होली पर घर जाने की मिलेगी कंफर्म टिकट, इन राज्यों के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

Jodhpur News: होली पर नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे का जोधपुर मंडल 20 मार्च से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है जो राजस्थान को चारों दिशाओं से जोड़ेंगी. 

 

Jodhpur News

Rajasthan Holi Special Train: होली पर घर जा या आ रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे का जोधपुर मंडल पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है जो 20 मार्च से शुरू हो रही हैं. इससे होली में ट्रेन की टिकट न मिल पाने से यात्रियों को राहत मिली है. होली स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस, कोयंबटूर, दानापुर और हावड़ा स्टेशनों के लिए चलाई जा रही है. यात्री सुविधा को देखते हुए इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल डिब्बों के साथ ही एसी डिब्बों की सुविधा भी की गई है.

बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस
बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 09035/09036 (दो ट्रिप) राजस्थान के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सीधे मुंबई के लिए चलाई जा रही है. बांद्रा टर्मिनस से 20 और 27 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 09036 भगत की कोठी से 21 और 28 मार्च को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 सेकंड स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे. 

कोयंबटूर-भगत की कोठी-कोयंबटूर
कोयंबटूर-भगत की कोठी-कोयंबटूर ट्रेन नंबर 06181/06182 राजस्थान के भगत की कोठी स्टेशन को दक्षिण में कोयंबटूर से सीधे जोड़ेगी. यह ट्रेन 21 मार्च, 28 मार्च और 4 अप्रैल को देर रात 2.30 बजे कोयंबटूर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वहीं, भगत की कोठी-कोयंबटूर स्पेशल (06182) 24 मार्च, 31 मार्च और 7 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे भगत की कोठी से रवाना हो कर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनॉमी, 1 सेकेंड स्लीपर, 4 द्वितीय जनरल और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें- Alwar: रामगढ़ कस्बे में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दिलाया निष्पक्ष मतदान का भरोसा

बीकानेर -बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर
बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल ट्रेन 04713/04714 बीकानेर को सीधे मुंबई से जोड़ेगी. यह ट्रेन 21 मार्च, 28 मार्च को दोपहर 3.00 बजे बीकानेर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस से 22 और 29 मार्च को शाम 4 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 सेकेंड स्लीपर, 4 जनरल और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे.

भगत की कोठी -दानापुर- भगत की कोठी
भगत की कोठी -दानापुर- भगत की कोठी ट्रेन नंबर 04811/04812 राजस्थान और बिहार को जोड़ेगी. यह ट्रेन 20 और 27 मार्च को शाम 5.20 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04812 दानापुर से 21 और 28 मार्च को 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. 18 सेकेंड स्लीपर, 2 जनरल और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे. 

बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर
बाड़मेर- हावड़ा -बाड़मेर स्पेशल 04813/04814 राजस्थान से हावड़ा को जोड़गी. यह ट्रेन 19 और 26 मार्च को रात 12.15 बजे बाड़मेर से रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 4 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 21 और 28 मार्च को दोपहर 3 बजे हावड़ा से रवाना होगी और शनिवार सुबह 4.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. 4 थर्ड एसी,12 सेकेंड स्लीपर, 2 जनरल और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में आवारा कुत्तों का कहर, शौच के लिए गए मासूम की नोच-नोच कर ली जान...

Trending news