जोधपुर: 15 मई से ओसियां विधानसभा क्षेत्र जन आशीर्वाद यात्रा, BJP घर-घर तक जाकर करेंगे जन जागरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1683393

जोधपुर: 15 मई से ओसियां विधानसभा क्षेत्र जन आशीर्वाद यात्रा, BJP घर-घर तक जाकर करेंगे जन जागरण

Jan Ashirwad Yatra: ओसियां विधानसभा क्षेत्र में करीब 2500 सौ बैनर और होर्डिंग्स मोदी सरकार की योजनाओं के लगाएंगे 50, हजार पंपलेट बांटे जाएंगे. यात्रा के दौरान ग्राम में लाभार्थियों से संपर्क, भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क, चौपाल पर चर्चाएं, रैलियां व सभाओं का आयोजन किया जाएगा.

जोधपुर: 15 मई से ओसियां विधानसभा क्षेत्र जन आशीर्वाद यात्रा, BJP घर-घर तक जाकर करेंगे जन जागरण

Jan Ashirwad YatraJodhpur News: मोदी सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा नेता नारायण राम चौधरी पांचला 15 मई से जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर ओसियां विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक प्रचार प्रसार करेंगे. उन्होंने बताया कि आज जितनी भी बड़ी योजनाएं हैं वह सब मोदी सरकार की देन है, लेकिन कांग्रेस सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है.

ओसियां विधानसभा क्षेत्र में पानी की जो बड़ी-बड़ी टंकियां दिख रही है घर घर नल जा रहा है यह मोदी सरकार की भारत की सबसे बड़ी योजना है. इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को 40 हजार करोड रुपए दिए हैं, जिसमें से अभी तक राजस्थान सरकार करीब 6 हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. प्रधानमंत्री आवास हो घर-घर शौचालय हो किसान सम्मान निधि हो या फिर आयुष्मान भारत के तहत मिलने वाला निशुल्क इलाज हो यह सभी महत्वपूर्ण योजनाएं मोदी सरकार की देन है. जिसको जनता को बताना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- पायलट बोले- मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज की बुलंद तो कुछ लोगों को बात नहीं आई पसंद

इसको लेकर 15 मई से तिंवरी के खोकरी माता मंदिर से यात्रा की शुरुआत करेंगे. तिंवरी में यात्रा निकालकर योजनाओं के पंपलेट बांटकर जन जागृति का अभियान शुरू करेंगे. ओसियां विधानसभा क्षेत्र में करीब 2500 सौ बैनर ए होर्डिंग्स मोदी सरकार की योजनाओं के लगाएंगे 50, हजार पंपलेट बांटे जाएंगे. यात्रा के दौरान ग्राम में लाभार्थियों से संपर्क, भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क, चौपाल पर चर्चाएं, रैलिया व सभाओं का आयोजन किया जाएगा.

Trending news