Jodhpur News: जहरीली गैस से 2 सगे भाइयों सहित 3 की मौत, कुएं की खुदाई करने 70 फीट नीचे उतरे थे
Advertisement

Jodhpur News: जहरीली गैस से 2 सगे भाइयों सहित 3 की मौत, कुएं की खुदाई करने 70 फीट नीचे उतरे थे

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर के नवगठित जिला फलोदी के पुलिस थाना जाम्बा के देगावड़ी इलाके में नामक कुएं की खुदाई के दौरान जहरीली गैस रिसाव से 2 सगे भाइयों सहित 3 की मौत हो गई.

Jodhpur News: जहरीली गैस से 2 सगे भाइयों सहित 3 की मौत, कुएं की खुदाई करने 70 फीट नीचे उतरे थे

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर के नवगठित जिला फलोदी के पुलिस थाना जाम्बा के देगावड़ी इलाके में नामक कुएं की खुदाई के दौरान जहरीली गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई.

हादसे में लक्ष्मण पुत्र प्रभुराम बावरी उम्र 23 साल, रविदास पुत्र प्रभुराम बावरी उम्र 21 साल निवासीगण कुशालपुरा पुलिस थाना जेतारण जिला पाली के साथ ही उनका बहनोई तिलोक राम पुत्र तेजाराम जाति बावरी उम्र 30 वर्ष निवासी लांबा पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर की मौत हो गई.

तीनों जोधपुर के नवगठित जिला फलोदी के पुलिस थाना जाम्बा के देगावड़ी इलाके में नामक कुए की खुदाई के दौरान जहरीली गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में लक्ष्मण पुत्र प्रभुराम बावरी उम्र 23 साल, रविदास पुत्र प्रभुराम बावरी उम्र 21 साल निवासीगण कुशालपुरा पुलिस थाना जेतारण जिला पाली के साथ ही उनका बहनोई तिलोक राम पुत्र तेजाराम जाति बावरी उम्र 30 वर्ष निवासी लांबा पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर की मौत हो गई.

तीनो ग श्याम सुंदर पुत्र चौथमल नाई निवासी फलोदी के कुए के अंदर खुदाई का कार्य कर रहे थे. खुदाई के दौरान कुए के अंदर जहरीली गैस होने के कारण तीनों की मौत हो गई.

हादसे की सूचना के बाद जिला कलेक्टर फलोदी जसमीत सिंह संधू जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी  हनुमान प्रसाद मीना एसडीएम बाप मांगी लाल व सीओ फलोदी रामकरण सिंह मलिंडा जांबा  थाना अधिकारी मय जाब्ता व बाप थाना अधिकारी मय  जाब्ता मौका पर पहुंचे.

जहां लोगों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाल कर पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. श्याम सुंदर पुत्र चौथमल नाई निवासी फलोदी के कुए के अंदर खुदाई का कार्य कर रहे थे. खुदाई के दौरान कुए के अंदर जहरीली गैस होने के कारण तीनों की मौत हो गई.

हादसे की सूचना के बाद जिला कलेक्टर फलोदी जसमीत सिंह संधू जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी हनुमान प्रसाद मीना एसडीएम बाप मांगी लाल व सीओ फलोदी रामकरण सिंह मलिंडा जांबा थाना अधिकारी मय जाब्ता व बाप थाना अधिकारी मय  जाब्ता मौका पर पहुंचे. जहां लोगों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाल कर पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. 

Trending news