Jodhpur Stadium : जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के बाहर से गजब का नजारा सामने आया है. जहां भाजपा के प्रदर्शन से कांग्रेस कार्यकर्ता वैभव गहलोत का पुतला ले कर भागा, पुलिस ने पकड़ लिया.
Trending Photos
Jodhpur Stadium: जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित मैच में चल रही अनियमिताएं और खेल को राजनीति का अखाड़ा बनाने के विरोध में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लाया गया पुतला लेकर भाग निकला.
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप हैं कि वैभव गहलोत का पुतला फूंकने के लिए 12 वीं रोड बरकतुल्लाह स्टेडियम के बाहर पहुंचे तो यहां कुछ युवक आए और पुतला लेकर भाग गए, इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ा. संभवत यह पहला ऐसा मामला है जहां किसी पार्टी द्वारा प्रदर्शन के दौरान दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता पुतले को ही लेकर भाग निकले.
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने बताया कि खेल के नाम पर यहां राजनीति की जा रही हैं. यहां बरकतुल्लाह खां स्टेडियम केवल कांग्रेस नेताओं को पास दिए जा रहे हैं, जबकि यह सभी प्रतिनिधियों को देने चाहिए थे, यही नहीं पानी की बोतल के 100 रुपए, कचोरी के 60 रुपए लिए जा रहे हैं. यह आमजनता खेल प्रेमियों के साथ हो रही वसूली पर भाजपा कार्यकर्ता कभी चुप नही रहेगा.
दूसरी ओर विरोध-प्रदर्शन को गलत बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जब मल्टीप्लेक्स और अन्य जगहों पर ऊंचे दामों पर खाने-पीने की सामग्री बिकती है तब उनके खिलाफ क्यों नहीं प्रदर्शन किया जाता और जोधपुर में 19 साल बाद लीजेंड क्रिकेट का आयोजन हो रहा है ऐसे में बीजेपी का विरोध करना जायज नहीं है.
Reporter- Bhawani Bhati
ये भी पढ़े...
राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात
थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत