Jodhpur: ओसियां में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन, 19 जनों को दिए पट्टे
Advertisement

Jodhpur: ओसियां में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन, 19 जनों को दिए पट्टे

राजस्थान के जोधपुर में ओसियां उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडित जी की ढाणी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया.

ओसियां में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन

Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में ओसियां उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडित जी की ढाणी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया. उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर ने बताया कि शिविर में 19 आवासीय पट्टे जारी किए गए. नामांतरकरण के 285, राजस्व अभिलेखा में शुध्दि 236, आपसी सहमति से खाता विभाजन के 16, रास्ते के प्रकरण 2, सीमाज्ञान/पत्थरगढी के प्रकरण 2, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आवंटन प्रकरण 5, सहमति से पैतृक भुमि के लंबित वाद निस्तारण 27, पालनहार स्वीकृति 08,नवीन जॉब कार्ड 12,श्रमिक कार्ड 20,पेंशन स्वीकृति 14,रजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपि 140,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 27,सहकारिता आवेदन 10,पानी के अवैध कनेक्शन हटाना 02,पशुओं को कृमिनाशक दवा खिलाना 296,टीकाकरण 75 सहित सभी आवश्यक काम हुए.

शिविर में उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, ओसियां तहसीलदार डालाराम पंवार, नायब तहसीलदार पोकरराम बामणिया, सहायक ब्लाक ईसराराम चौधरी, विकास अधिकारी भू अभिलेख निरीक्षक अशोक कुमार गोयल, लूणाराम व किरताराम, ओके रामलाल, पटवारी गगनदीप, पटवारी भवानीशंकर खत्री, महादेव सिंह सहित बिजली, सामाजिक अधिकारिता, बाल विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें - Pali: शहर के लाखोटिया तालाब से निकाला गया युवक का शव

शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री शम्भुसिंह खेतासर, उपप्रधान देवीलाल चौधरी, सरपंच आयचुकी करणाराम भींचर, पं.स. माधाराम डेम्बा, विनोद जाखड़, उपसरपंच सुखराम मेघवाल, श्रीराम नगर सरपंच निंबाराम गोदारा, सायराऊ पं.स. कानाराम सारण सहित गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित रहकर आम जन का काम करवाने में सहयोग किया.

Trending news