मीटिंग में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा चौधरी ने सभी चिकित्सकों और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए सजगता से कार्य करने के लिए कहा.
Trending Photos
Osian: चिकित्सा विभाग की खंड स्तरीय बैठक का आयोजन राजकीय चिकित्सालय के सभागार में आयोजित की गयी. मीटिंग में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा चौधरी ने सभी चिकित्सकों और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए सजगता से कार्य करने के लिए कहा.
यह भी पढे़ं- Osian: धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, दुकानों पर उमड़ी भीड़
बीसीएमओ डॉक्टर चौधरी ने सभी रिपोर्ट जैसे एएनसी, टीकाकरण, मिसिंग डिलीवरी, मिसिंग इम्यूनाइजेशन, जेएसवाई, राजश्री योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करने के लिए पाबंद किया. पीसीटीएस एप जिसमें गुणवत्तापूर्ण आकड़ों को ऑनलाइन इंद्राज कर उनका विश्लेषण किया जाता है और प्रमुख स्वास्थ्य संबंधी इंडिकेटर का ग्राफ के जरिए विश्लेषण कर सकते हैं. साथ ही उसके बारे में बताया और प्रत्येक सेक्टर इंचार्ज को ऑनलाइन डेटा इंद्राज करने से पूर्व उनका विश्लेषण करने के बाद ही पोर्टल पर एंट्री करवाने के लिए पाबंद किया गया.
ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में बीसीएमओ डॉ. चौधरी ने पीसीटीएस, ओजएस, मिसिंग डिलीवरी, जेएसवाई, आरएसवाई, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए प्रत्येक सेक्टरवाइज आंकड़ों की समीक्षा की गई और जिस सेक्टर की उपलब्धि लक्ष्य अनुरूप नहीं पाई गई उनको एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए. बैठक में ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, आशा सुपरवाईजर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, समस्त एएनएम, अकाउंटेंट उपस्थित रहें.
ये भी पढ़ें- इंवेस्ट राजस्थान 2022 को लेकर उद्योग विभाग तैयार, प्रदेश में निवेश करने पर मिलेगी ये सुविधा
जॉब्स न्यूज के लिए यहां क्लिक करें