सूरसागर: 92 वर्षीय बुजुर्ग को मिला घर बैठे मकान का पट्टा, महापौर को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1267488

सूरसागर: 92 वर्षीय बुजुर्ग को मिला घर बैठे मकान का पट्टा, महापौर को सौंपा ज्ञापन

अभियान के तहत सरदारपुरा फर्स्ट ए रोड़, लोढो का चौक निवासी 92 वर्षीय भगवानदास मनसुखानी ने 69 ए के तहत अपने मकान के पट्टे के लिए आवेदन किया था.

92 वर्षीय बुजुर्ग को मिला घर बैठे मकान का पट्टा

Soorsagar: नगर निगम दक्षिण की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने 92 वर्षीय भगवानदास मनसुखानी को घर जाकर उन्हें उनके मकान का पट्टा सौंपा. महापौर दक्षिणा वनीता सेठ ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान आने वाले प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के प्रयास किए जा रहे हैं और इनकी नियमित मॉनिटरिंग भी हो रही है. 

यह भी पढ़ें- पाइपलाइन से रसोई गैस के लिए खोदे गड्ढे बने जी का जंजाल, लोगों को हो रही परेशानी

अभियान के तहत सरदारपुरा फर्स्ट ए रोड़, लोढो का चौक निवासी 92 वर्षीय भगवानदास मनसुखानी ने 69 ए के तहत अपने मकान के पट्टे के लिए आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि मनसुखानी काफी बीमार भी है. महापौर वनीता सेठ ने बताया कि जब उनके सामने यह प्रकरण आया तो उन्होंने अधिकारियों को इस प्रकरण के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए, जिस पर निगम अधिकारियों ने भगवान दास मनसुखानी के मकान का पट्टा तैयार किया.

भगवानदास मनसुखानी के स्वास्थ्य और उम्र के लिहाज से उन्हें घर जाकर पटा देने का विचार आया, जिस पर बुधवार को पार्षद अनिल प्रजापत, महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने निगम अधिकारियों कर साथ घर जाकर भगवान दास मनसुखानी को मकान का पट्टा सौंपा. पट्टा मिलने के बाद भगवान दास मनसुखानी के चेहरे पर सकून के भाव नजर आए और उन्होंने नगर निगम दक्षिण के अधिकारियों की इस कार्यशैली की सराहना की.

Reporter: Arun Harsh

Trending news