इस वजह से महिलाओं का घर से निकलना हुआ मुश्किल, ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1217461

इस वजह से महिलाओं का घर से निकलना हुआ मुश्किल, ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी

ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को लेकर जिला प्रशासन के पास भी ग्रामीणों की समस्या रखी थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

 इस वजह से महिलाओं का घर से निकलना हुआ मुश्किल, ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी

Mandawa: झुंझुनूं जिले के मलसीसर उपखंड क्षेत्र में शराब ठेके के विवाद को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. मामला गोखरी पंचायत का है. जहां ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने भी धरना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. शराब ठेके पर शराबी गलत हरकतें करते हैं. 

रास्ते पर आने जाने वाली महिलाओं और बच्चों पर फब्तियां कसते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को लेकर जिला प्रशासन के पास भी ग्रामीणों की समस्या रखी थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने मजबूरन धरना शुरू किया है. 

यह भी पढे़ं- यहां शाम के समय गोल्ड दूध की सप्लाई बंद, जानें क्या है वजह

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि ये ठेका नियमों को ताक पर रखकर शुरू किया गया है. जो गलत है. उसे तत्काल प्रभाव से प्रशासन को बंद करवाना चाहिए. जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा.

Report-Sandeep Kedia

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news