Jhunjhunu News: झुंझुनूं की सिंघाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, आपको बता दें कि सिंघाना पुलिस ने पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है.
इस बीच दो एयर गन, 138 जिंदा कारतूस, 92 डमी कारतूस जब्त किए गए हैं.
Trending Photos
Jhunjhunu News: झुंझुनूं की सिंघाना पुलिस ने सांवलोद से श्यामपुर जाने वाले रास्ते पर एक पूर्व सैनिक को दो एयर गन और 138 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि रात को फोन पर सूचना मिली कि सांवलोद से श्यामपुरा जाने वाले रास्ते पर झगड़ा हो रहा है.पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी मिली.
घटना स्थल पर खड़े लोगों ने बताया कि यह गाड़ी श्यामपुरा निवासी जितेंद्र की है. जितेंद्र पूर्व सैनिक है, गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें काले रंग की बैग में दो एयर गन, 138 जिंदा कारतूस, 92 डमी कारतूस, 460 ग्राम एयर गन के छर्रे मिले.
इसको लेकर जितेंद्र से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है.पुलिस गिरफ्तार जितेंद्र से पूछताछ कर रही है कि आरोपी जिंदा कारतूस,एयर गन कहां से लेकर आया और किस काम में लेने वाला था. दीपीवली में किसी भी प्रकार की घटना न हो, इसको लेकर इन जिलों जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. फेस्टिवल सीजिन की वजह से प्रशासन ने लोगों से शांति पूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: निकाल लें रजाइयां! दिवाली के बाद अभी और गिरेगा मरूधरा का पारा, जानें अपने जिलों का हाल