सरकार ने 2018 में इसे 100 बेड का कर दिया था. नई बिल्डिंग के लिए पैसे भी दे दिए लेकिन अब चार साल होने को आ गए हैं. आज तक इसका काम पूरा नहीं हुआ. इससे महिला मरीजों को निजी अस्पतालों में रैफर करना पड़ता है.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं के जनाना अस्पताल के हाल बेहाल हैं. जिला अस्पताल होने के बावजूद केवल 50 बेड्स से यह अस्पताल चल रहा है जबकि मरीजों के बढ़ते दबाव के कारण इसमें बेड्स की संख्या बढ़ाई जानी थी.
सरकार ने 2018 में इसे 100 बेड का कर दिया था. नई बिल्डिंग के लिए पैसे भी दे दिए लेकिन अब चार साल होने को आ गए हैं. आज तक इसका काम पूरा नहीं हुआ. इससे महिला मरीजों को निजी अस्पतालों में रैफर करना पड़ता है.
बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि जनाना अस्पताल में मरीजों का दबाव रहता है लेकिन कोशिश की जाती है कि कोई भी मरीज वापिस ना लौटे या फिर मरीजों को निजी अस्पतालों में ना जाना पड़े.
उन्होंने बताया कि 50 बेड्स की नई बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन चिकित्सकों और नर्सिंग सुपरिडेंट द्वारा किए गए निरीक्षण में काफी कमियां मिली थी, जिसे दुरूस्त करवाने के लिए संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों को कहा गया है. जब तक वे ठीक नहीं होगी. तब तक नए भवन का इंतजार है.
Reporter- Sandeep Kedia
यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं
यह भी पढे़ं- सस्ता होगा अपने घर का सपना, इतने कम हो गए सरिया-सीमेंट के दाम, यहां जानें ताजा रेट
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.