किसान नेता स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि, खेतड़ीनगर में हुआ कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1216254

किसान नेता स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि, खेतड़ीनगर में हुआ कार्यक्रम

विशिष्ट अतिथियों में जिला परिषद सदस्य अमर सिंह गुर्जर व विजेंद्र बुडानिया रहे. 

किसान नेता स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि, खेतड़ीनगर में हुआ कार्यक्रम

Khetri: झुंझुनूं के कॉपर के आजाद मार्केट में राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेश कार्यालय में किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 22वीं पुण्य तिथि मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महासचिव रामस्वरूप गुर्जर रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शमशेर चौधरी ने की.

विशिष्ट अतिथियों में जिला परिषद सदस्य अमर सिंह गुर्जर व विजेंद्र बुडानिया रहे. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पायलट ने हर वर्ग के लोगों को संविधान के दायरे में आने वाले पद पर पहुंचने का आह्वान किया. उसी से ही देश की तरक्की होगी. 

ये भी पढ़ें- प्रधान पति व पटवारी के बीच अभद्रता का ऑडियो वायरल, धरने पर बैठे पटवारी

वहीं अध्यक्षता कर रहे शमशेर चौधरी ने कहा कि राजेश पायलट ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी. हर वक्त कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहते थे. उनके सुख दुख में भागीदार बने रहते थे. इस मौके पर आजाद खान, कैलाश सैनी, संजीव मेघवाल व मनोज श्योराण मौजूद रहे.

Report-Sandeep Kedia

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news