जलापूर्ति और सीवरेज प्रणाली की नई स्कीम का डोर टू डोर कैंपेन, लोगों को मिल रहा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1353308

जलापूर्ति और सीवरेज प्रणाली की नई स्कीम का डोर टू डोर कैंपेन, लोगों को मिल रहा फायदा

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत झुंझुनूं के मंडावा में डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम हुआ.आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार वर्मा के निर्देशन में रूडिप के सहायक अभियंता देवेंद्र सैनी के सहय

जलापूर्ति और सीवरेज प्रणाली की नई स्कीम का डोर टू डोर कैंपेन, लोगों को मिल रहा फायदा

झुंझुनूं: राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत झुंझुनूं के मंडावा में डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम हुआ.आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार वर्मा के निर्देशन में रूडिप के सहायक अभियंता देवेंद्र सैनी के सहयोग से आरयूआईडीपी परियोजना के तहत मंडावा शहर मे किये जा रहे नई जलापूर्ति और सीवरेज कार्याें से होने वाले फायदों तथा जल कनेक्शन व सीवर कनेक्शन के बारे में घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया गया. प्रोजेक्ट पम्फ्लेट और परियोजना के शिकायत टोल फ्री नंबर बांटे गए.

सामुदायिक विकास अधिकारी अनिल रुहेला ने आमजन को बताया कि आपके घर के टॉयलेट ,रसोई व बाथरूम को सीवरेज लाइन से जोडा जायेगा इस गंदे पानी को शोधन संयंत्र द्वारा शोधित कर पानी को सिंचाई क्षेत्र में काम में लिया जाएगा, जिससे आस पास होने वाली गंदगी मे कमी आएगी तथा शहर साफ सुथरा हो सकेगा.

साथ ही आमजन से अपील की कि कोई भी सीवर लाइन में ठोस पदार्थ नहीं डालें अगर ऐसा करते है तो सीवर लाइन चोक हो जाती है तथा साथ ही जल कनेक्शन प्रक्रिया के बारे में बताया.सीएमएससी के पर्यावरण विशेषज्ञ योगेश आत्रेय ने आमजन से अपील की कि आप सभी के पूर्ण सहयोग से परियोजना के कार्य समय पर पूरे होंगे और इनका लाभ आम जनता को मिलेगा.एसओटी जगदीश मीना, प्रहलाद मील, सुनीता परिहार तथा संजू चेजारा ने परियोजना कार्यों में आमजन से सहयोग की अपील की.

Reporter- Sandip Kedia

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news